Placeholder canvas

कुवैत ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट: जानिए नए केस, रिकवरी और मौ’तों के ताजा आकंड़े

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस बीच कुवैत ने भी कोविड-19 मामलों की जानकारी दी है। कुवैत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि करी है कि देश में 1487 नए कोविड​​-19 मामलों दर्ज किए गए हैं।  जबकि 3 लोगों की इस वायरस की वजह से मौ’त हो गयी है।

वहीं कुवैत में 1,487 नए कोविड​​-19 मामलों के समाने आने के बाद देश में कुल पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 331,013 हो गयी है साथ ही 3 लोगों की मौ’त के बाद कोरोना से म’रने वालों की संख्या 1,831 हो गई है।

कुवैत ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट: जानिए नए केस, रिकवरी और मौ'तों के ताजा आकंड़े

वहीं मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल-सनद ने कुना को दिए एक बयान में कहा कि 1,291 लोग इस वायरस से ठीक हो गए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 312,850 हो गई है।

इसी के साथ उन्होंने नागरिकों और प्रवासियों से समान रूप से आग्रह किया कि स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करना, मुख्य रूप से सामाजिक दूर करने के नियमों का पालन करना, वायरस के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 35 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 17 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।