Placeholder canvas

कोरोना संकट: कुवैत ने इन 31 देशों की Commercial Flight पर लगाया प्रतिबंध, देखें यहां

New Delhi: इन दिनों कुवैत अपने यहां पर लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए दुनिया भर की कोरोना रिपोर्ट को देखते हुए अपने यहां 31 देशों से आने वाली कर्मशियल फ्लाइट पर रोक लगा दी है। कुवैत के स्वास्थ्य आधिकारियों ने निर्देशों के मुताबिक, 31 देशों की कमर्शल फ्लाइट की एंट्री पर बैन लगा दिया है।

कुवैत ने इन 31 देशों की Commercial Flight पर लगाया प्रतिबंध

कुवैत सिविल एविएशन अथॉरिटी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर इस बात की घोषणा करते हुए उन 31 देशों के नामों की लिस्ट रिलीज की है। बता दें कि कुवैंत की इस 31 देशों की लिस्ट में भारत समेंत ईरान , चीन , ब्राजील , कोलंबिया , आर्मेनिया , बांग्लादेश , फिलिपींस , सीरिया , स्पेन , सिंगापुर , बोस्निया , हर्ज़ेगोविना , श्रीलंका , नेपाल , इराक , मैक्सिको , इंडोनेशिया , चिली , पाकिस्तान , मिस्र , लेबनान , हांगकांग , इटली , उत्तरी मैसेडोनिया , मोल्दोवा , पनामा , पेरू , सर्बिया , मोंटेनेग्रो , डोमिनिकन गणराज्य और कोसोवो इन सभी देशों के नाम लिस्ट में शामिल है। जिनकी कर्मशल फ्लाइट को कुवैत में एंट्री करने की इजाजत नहीं है।

कोरोना संकट: कुवैत ने इन 31 देशों की Commercial Flight पर लगाया प्रतिबंध, देखें यहां

कुवैत ने ये भी कहा कि इन देशों में से कुछ को छोड़कर बाकी सभी देशों के नागरिकों और रेजिडेंसी के ट्रेवल करने की इजाजत होगी। लेकिन कुवैत सरकार ने बताया कि 1 अगस्त से, पाकिस्तान, नेपाल, भारत, श्रीलंका, ईरान, बांग्लादेश और फिलिपींस से आने वाले लोग कुवैत में एंट्री नहीं कर सकते है। इसके अलावा कुवैत ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस को फिर शुरू करने की घोषणा की हैं।

लेकिन कुछ देशों के लोगों को कुवैत में आने से साफ तौर पर मना कर दिया गया है, और कुवैत के कुछ देशों इस लिस्ट में एक बार फिर से पाकिस्तान, नेपाल, भारत, श्रीलंका, ईरान, बांग्लादेश और फिलिपींस शामिल है। जहां के रहने वाले लोगों का कुवैत में आना बैन किया हुआ है।