skip to content

भारत की कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची कुवैत, विदेश मंत्री ने दी जानकारी

कोरोना वायरस के खिलाफ अब जंग की शुरूआत का शंखनाध बंज चुका हैं। दुनियाभर के देशों में लोगों को कोरोना की वैक्सीन के डोज दिए जाने लगे है। वहीं ऐसे में इसी बीच भारत ने अपने देश के साथ साथ अब बाकी दूसरें देशों को गिफ्ट के तैर पर कोरोना वायरस की वैक्सीन दे रहा है।

हाल ही में भारत ने कुवैत देश को स्वदेश में बनी कोरोना वैक्सीन गिफ्ट की है। कुछ देर पहले ही भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कुवैत पहुंचा दी गई है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर के दी है।

इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने ट्वीट लिखा- “स्वदेश में बने कोरोना वायरस की वैक्सीन की पहली खेप आज कुवैत पहुंच चुकी है।” इसके साथ ही मंत्री ने ये भी कहा कि- इससे दोनों देशों के बीच दोस्ती पहले से ज्यादा गहरी होगी और रिश्ता और मजबूत होंगा।

बता दें कि एक भारतीय होने के नाते हमें गर्व करना चाहिए कि ऐसे समय जब दुनिया भर के देश कोरोना वायरस की महामारी से परेशान जूझ रही है, तो इस मुश्किल समय में भारत आगे आकर कई देशों की मदद कर रहा है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार भारत बने करोना वैक्सीन को दुनिया के कई देशों ने इमरजेंसी की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब भारत दुनिया के उन देशों की लिस्ट में शामिल हैं, जो अपने देश में नागरिकों के बीच कोरोना वैक्सीन को लगाने की बहुत ही तेज मुहिम चला रहा है। इतना ही नहीं दुनिया के कई देशों ने तो भारत की तरफ से मिली इस मदद के लिए इंडिया को शुक्रियां भी अदा किया है। अपनी इस मदद से भारत अपने मित्र देशों के साथ दोस्ती और रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत कर रहा है।