Placeholder canvas

कुवैत ने करी घोषणा, रमजान के दौरान दी जायेगी डोनेशन की अनुमति!

रमजान का महिना शुरू होने वाला है वहीं इस रमजान के मौके पर कुवैत ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा रमजान के दौरान डोनेशन की अनुमति को लेकर है।

कुवैत के सामाजिक विकास क्षेत्र मामलों के सहायक अंडरटेकर, हाना अल हज़री ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि इस साल रमजान के दौरान डोनेशन की अनुमति दी जायेगी। मगर शर्त यह है कि स्वास्थ्य से जुड़े हर नियमों का पालन

इसी के साथ अल-हजरी ने कहा कि सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर donation यानी दान के उल्लंघन की निगरानी के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। रमजान की तैयारियों के साथ, और स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाक महीने के दौरान कोरोना vaccination जारी रखने की घोषणा की है। वहीं एंडॉमेंट एंड इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के फतवा प्राधिकरण ने कल बताया कि रोज़े रखने के दौरान अगर कोई नागरिक व निवासी टीका लगवाता है तो उनके रोज़े ना ही मकरू होंगे और ना ही टूटेंगे।

कुवैत ने करी घोषणा, रमजान के दौरान दी जायेगी डोनेशन की अनुमति!

इसी के साथ समिति ने आगे कहा कि अगर मरीज कोरोनोवायरस इंजेक्शन के कारण उपवास से थक जाता है या डॉक्टर ने उसे दर्द से राहत देने के लिए रोज़े तोड़ने की सलाह दी है, तो उसके लिए यह रोज़े तोड़ने की अनुमति है। वहीँ कुवैत में लगे आंशिक कर्फ्यू के दौरान लोगों को walking करते वक़्त सचेत रहने के लिए कुवैती प्राधिकरण ने ड्रोन लगा दिया है ताकि कोई भी नागरिक व निवासी उल्लंघन न कर सके।

आपको बता दें, इस बार रमजान कोरोना कहर के बीच शुरू होने वाला है। इस वायरस से अभी तक 24 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 12 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।