Placeholder canvas

अब कुवैत से भारत इस दिन से प्रतिदिन 1 हज़ार प्रवासी भारतीय लौटेंगे अपने वतन, हुआ ये बड़ा ऐलान

कुछ हफ्ते पहले कुवैत सरकार ने भारत समेत कुल 31 देशों से आने वाले लोगों की देश में एंट्री बैन कर दी थी। कुवैत ने ये फैसला अपने देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों पर रोक लगाने के लिए लिया था, लेकिन कुवैत सरकार के इस फैसले से वहां पर काम कर रहे कई सारे भारतीय कामगार को नुकसान हो रहा था। ऐसे में हाल ही में भारतीय अधिकारियों ने कुवैत के इक्विवेलेंट के साथ इस बारे में बात की गई है।

जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि कुवैत और भारत के बीच में सिर्फ उन फ्लाइट्स को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी, जो कुवैत में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को सुविधा प्रदान करेंगी, दरअसल ये फ्लाइट्स कुवैत में फंसे भारतीय लोगों को वापस अपने लाने का करेगी। इसलिए कोई भी भारतीय जो कुवैत में फंसा हुआ है, वो 10 अगस्त से लेकर 24 अक्टूबर तक के बीच में अपने वतन वापस लौट सकता हैं।

अब कुवैत से भारत इस दिन से प्रतिदिन 1 हज़ार प्रवासी भारतीय लौटेंगे अपने वतन, हुआ ये बड़ा ऐलान

 

कुवैत में रहने वाले भारतीय राष्ट्रीयता वाले लोग को प्रति दिन लगभग 1,000 यात्रियों की सीट में 500 सीट रिजर्व होगी। घरेलू एयरलाइंस के लिए 500 सीट और भारतीय एयरलाइंस के लिए भी 500 सीट की अनुमती दी गई है।ऐसे में इस बात का पता चलता है कि रोजाना कुवैत से भारत के लिए 1000 यात्री रवाना होंगे।

इसके साथ ही बताया गय है कि कुवैत में 31 देशों के प्रवासियों पर लगे रोक का निर्णय अभी भी जारी है। यह कहते हुए कि भारतीय पक्ष के साथ प्रस्तावित व्यवस्था केवल प्रस्थान के लिए है और इसमें आगमन शामिल नहीं है।

अब कुवैत से भारत इस दिन से प्रतिदिन 1 हज़ार प्रवासी भारतीय लौटेंगे अपने वतन, हुआ ये बड़ा ऐलान

जनसंपर्क और सूचना विभाग के निदेशक, फ़येज़ अल-एनेज़ी की तरफ से जानकारी दी गई है कि कुवैत देश में कमर्शियल उड़ानों को तीन चरणों में शुरू किया गया है। इसकी शुरूआत 1 अगस्त से 2020 से शुरू हो चुकी है, जो अगस्त 2021 तक चलेगी। उन्होंने जानकारी दी है कि अभी तक संचालित की गई उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं और देश में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा पालन किए जाने वाले एहतियाती उपायों को भी अपनाया जा रहा है।