Placeholder canvas

Kuwait: एयरलाइन टिकट की कीमतों में देखी गयी 40% की गिरावट, DGCA के महानिदेशक ने दी जानकारी

कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक ने एक अहम जनकारी दी है और ये जानकारी एयरलाइन टिकट की कीमतों में देखी गयी गिरावट को लेकर है।

दरअसल, कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक यूसेफ अल-फौजान ने कहा कि इस महीने की शुरुआत से सभी जगहों के लिए एयरलाइन टिकटों की लागत 30 से 40 प्रतिशत के बीच गिर गई है।

वहीं अल-फ़वज़न ने बताया कि हवाईअड्डा धीरे-धीरे सभी एयरलाइनों के लिए नियमित वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन शुरू करेगा, निकट भविष्य में यात्रियों की जरूरतों के आधार पर और संचालन को सबसे बड़े वैश्विक हवाईअड्डा नेटवर्क से जोड़ देगा।

Kuwait: एयरलाइन टिकट की कीमतों में देखी गयी 40% की गिरावट, DGCA के महानिदेशक ने दी जानकारी

वहीं उन्होंने संकेत दिया कि “नागरिक उड्डयन” सभी शीतकालीन उड़ान कार्यक्रमों के लिए सहमत है, जो वाहक द्वारा प्रस्तुत किए गए थे, ताकि कोरोना महामारी के बाद, हवाई नेविगेशन के क्रमिक, ऊपर की ओर संचालन के आलोक में यातायात के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया जा सके, जो करीब 18 महीने के लिए नेविगेशन को रोक दिया।

वहीं दूसरी तरफ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत के कई राज्यों और कुवैत के बीच नई उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई है और ये उड़ान मंग्लोर, कोझिकोड, कोच्ची, कन्नूर, त्रिची और विजयवाड़ा और कुवैत के बीच संचालित की जाएगी। ये उड़ाने बुधवार, मंगलवार, गुरुवार, सोमवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी। वहीं इन उड़ानों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

आपको बता दें, कोरोना की दूसरी लहर फैलने के बाद कुवैत ने भारत और कई अन्य देशों के साथ अपनी उड़ान सेवा को रोक दिया था। हालात सामान्य होने के बाद एक बार फिर यह सेवा शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब बड़ी तदाद में प्रवासी और कामगार वापस कुवैत लौट रहे हैं।