Placeholder canvas

जानिए पासपोर्ट में स्माइल करती हुई फोटो क्यों नहीं लगाई जाती

पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट आफिस में फोटो खिंचवानी पड़ती है। वहीं इस दौरान दिशा निर्देश दिया जाता है कि आप अपने चेहरे को बिल्कुल नेचुरल रखें। पासपोर्ट पर आपकी मुस्कुराती हुई तस्वीरें की प्रतिबंध है । वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको पासपोर्ट पर मुस्कुराती हुई तस्वीरें पर लगे प्रतिबंध की जानकारी देने जा रहे  हैं।

जानकारी के अनुसार, कुछ सालों पहले तक फोटो में चश्मा पहनने और अपने हेयर स्टाइल से चेहरे को हल्का ढकने की आजादी थी। लेकिन अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 26/11 हमले के बाद सब कुछ बदल गया। जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर इस्तेमाल होने वाली बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी ने पासपोर्ट और फोटो को पूरी तरह बदल कर रख दिया। कुछ देशों के पासपोर्ट्स में चिप लगी होती है। इसमें आपका पूरा डेटा होता है।

जानिए पासपोर्ट में स्माइल करती हुई फोटो क्यों नहीं लगाई जाती

इसके साथ ही आपके चेहरे के आकार की पूरी जानकारी होती है, जैसे दोनों आंखों के बीच की दूरी। नाक और ठोड़ी के बीच की दूरी और मुंह की चौड़ाई आदि। वहीं अगर आप मुस्कुराएंगे तो आपका चेहरे अपनी सामान्य अवस्था में नहीं रहेगा, इसके चलते सटीक नही मिल पाती है। इसलिए पासपोर्ट फोटो की ताजा गाइडलाइन में चश्मा लगाकर फोटो खिंचवाना, चेहरे से बाल ढकना और मुस्कुराना मना होता है।

वहीं जब आप एयरपोर्ट के ई-गेट से प्रवेश करते हैं तो उसमें लगा कैमरा आपके फोटो से आपकी पहचान करता है। आपके पासपोर्ट में लगे फोटो और आपके चेहरे की बायोमेट्रिक मिल जाते हैं तो आपको आसानी से प्रवेश मिल जाएगा वरना आप जांच के घेरे में आ सकते हैं।

इसी के साथ पासपोर्ट की फोटो बनवाते समय अगर आप काले रंग की शर्ट पहनें तो बेहतर होगा। सिर और कंधे सीधे सामने हों। सिर बहुत ज्यादा ऊपर की ओर नहीं उठा हो। आपके बाल कान के ऊपर होने चाहिए या फिर पोनी टेल की भी मंजूरी होती है। आंखें साफ होनी चाहिए, इसके लिए आंखों में आईड्रॉप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।