Placeholder canvas

Jazeera Airways ने चुने भारत के ये 10 डेस्टिनेशन, सबसे कम दाम में होगें इनके टिकट का PRICE

कुवैत देश के बजट एविएशन कंपनी जजीरा एयरवोज ने कुवैत में रहने वाले भारत के नागरिकों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर का ऐलान किया है। बता दें कि बजट एयरलाइंस जजीरा एयरवोज ने  भारत देश के लिए अपने 10 डेस्टिनेशन को चुना है। इतना ही नहीं एयरलाइंस ने भारत के इन 10 शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट की टिकट का किराया भी सबसे कम रखा है। एयरलाइंस ने घोषणा करते हुए कहा है कि इन जगहों पर जाने वाली फ्लाइट का किराया 30 कुवैत दिनार है यानी KD 30 है।

इसके साथ ही ये भी बताया है कि फ्लाइट की टिकट के ये किराए सिर्फ 4 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक के बीच में ही मान्य रहेंगे, वो भी तब जब आप कोच्चि, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, जयपुर, विजयवाड़ा, अमृतसर, मैंगलोर के लिए अपनी फ्लाइट टिकट बुक करवाते हो तो।

अगर यात्री चाहे तो 1 सितंबर से एयरलाइंस के ऑफिशियल वेबसाइट (jazeeraairways.com) पर जा कर अपनी फ्लाइट की टिकट सस्ते दामों में बुक करवा सकते है। इसके अलावा पैसेंजर्स जजीरा ऐप से अपनी फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है। इन सभी विकल्प के अलावा जजीरा एयरलाइंस के कस्टमर केयर सर्विस पर कॉल करके लोग अपने फ्लाइट की टिकट बुक करवा सकते है।

बता दें कि पैसेंजर्स को सही सलामत पुरी सुरक्षा के साथ फ्लाइट की उड़ान भरने के लिए जजीरा एयरवेज ने अपनी फ्लाइट और टर्मिनल 5 पर हर तरह की सेफ्टी और बचाव वाले उपाय किए हुए है। ट्रैवलिंग के दौरान पैसेंजर्स को ऑनलाइन ही चेक – इन ककरना होगा, इसके साथ ही जजीरा ऐप पर अपनी बोर्डिंग पास डाउनलोड करना होगा या फिर इसकी जगह पर वेबसाइट से अपना बोर्डिंग पास का प्रिंट निकलवाना पड़ेगा। इसके अलावा कस्टर्स एयरलाइंस के हाल ही में लॉन्च हुए DUO SEAT स्कीम के लिए भी अपनी बुकिंग ऑनलाइन भी करवा सकते है।