Placeholder canvas

‘जज़ीरा एयरवेज’ ने की बड़ी घोषणा, 12 दिसंबर,2020 से होगा इस उड़ान का संचालन

कोरोना वायरस की वजह से कई देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन अब कई देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है जिसके बाद एयरलाइन्स नई-नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। इसी बीच कुवैत की  जज़ीरा एयरवेज ने एक बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल, कुवैत की जज़ीरा एयरवेज ने ‘अदीस अबाबा’ के लिए अपनी उड़ानों के संचालन की घोषणा करी है साथ ही एयरलाइन ने कंपनी के लिए परिचालन स्थलों के लिए इसकी मंजूरी भी दे दी है।

जानकारी के अनुसार, अल-जज़ीरा” प्रति सप्ताह दो उड़ानों के साथ, अपने नए गंतव्य पर परिचालन करेगी जिस परिचालन की शुरुआत12 दिसंबर, 2020 से शुरू होगा।

'जज़ीरा एयरवेज' ने की बड़ी घोषणा, 12 दिसंबर,2020 से होगा इस उड़ान का संचालन

इसी बीच खबर मिली है कि कुवैत में 5 मुख्य स्थलों भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और फिलीपींस से आने वाली टिकटों का किराया तय कर लिया गया है। DGCA और कुवैत एयरवेज और जज़ीरा एयरवेज के प्रबंधन के बीच हुई बैठक में निष्कर्ष निकाला गया कि कुवैती नागरिकों की लागत को कम करने के लिए प्रति व्यक्ति के लिए टिकट, संस्थागत संगरोध, भोजन और पीसीआर परीक्षा की कीमत केडी 350 रहेगी।

'जज़ीरा एयरवेज' ने की बड़ी घोषणा, 12 दिसंबर,2020 से होगा इस उड़ान का संचालन

वहीं टिकट के लिए मूल्य भारत से आने वाले नागरिकों के लिए केडी 110, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश से आने वाले नागरिकों के लिए केडी 145 और फिलीपींस से लौटने वालों के लिए केडी 200 होगी।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से एयरलाइन्स सेक्टर बड़ा नुकसान  हुआ है जिसके बाद एयरलाइन्स नई नए ऑफर की घोषणा करके नुकसान कि भरपाई करने में जुटी हुई है।