Placeholder canvas

एजेंट के धोखे का शिकार भारतीय कामगार दुबई में दर दर भटकने को मजबूर, मदद की लगाई गुहार

अरब देश में भविष्य उज्जवल की उम्मीद से जाने वाले कई भारतीय कामगारों के एजेंट द्वारा धोखे दिए जाने की घटना सामने आती रही है। इसकी वजह से उन्हें नौकरी संकट समेत ठगी का शिकार होना पड़ता है। ऐसा ही कुछ माहिलपुर इलाके के गांव जांडला के रहने वाले भारतीय कामगार के साथ हुआ, जो एजेंट की गलती के कारण दुबई में दर दर की ठोकरें खा रहा है।

जानकारी के अनुसार, जो युवक एजेंट के कारण दुबई में फंस गया है उसका नाम कुलदीप सिंह है और ये शख्स भारत के एल राज्य माहिलपुर इलाके के गांव जांडला का रहने वाला है। वहीं इस युवक ने ठगी के बारे में वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाली है ताकि लोगों को एजेंट के बारे में बता चल सके।

एजेंट के धोखे का शिकार भारतीय कामगार दुबई में दर दर भटकने को मजबूर, मदद की लगाई गुहार

कुलदीप सिंह ने ये विडियो दुबई के गुरुद्वारा साहिब के बाहर खड़े होकर बनाई है। वहीं इसी विडियो में कुलदीप सिंह कह रहा है कि एजेंट ने काम देने का दावा कर विदेश भेजा था, लेकिन पांच महीने से काम न मिलने के कारण पेट भरने के लिए इधर-उधर भटक रहा है।

वहीं इस विडियो में उसने ये भी बताया कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर (रोपड़) के दो एजेंटों लक्की व काका उर्फ जतिदर सिंह ने 70 हजार रुपये लेकर वीजा लगवाकर दिया था। वहीं उसे कहा था कि दुबई पहुंचते ही वर्क परमिट व साथ में अच्छी नौकरी लगवा देंगे पर हुआ बिलकुल उलट। दुबई में आए पांच महीने हो गए हैं, लेकिन उसे कोई काम नहीं मिला और वह इधर उधर घूमकर खाना मांग कर खा रहा है।

इसी के साथ कुलदीप ने ये भी कहा कि एजेंट के खिलाफ ईमेल भेजकर पुलिस से कार्रवाई की मांग करेगा ताकि जालसाज अन्य युवाओं को धोखे में रखकर ठगी न कर सके। वहीं इस दौरान बरिदर सिंह भंबरा ने कुलदीप सिंह को खाना खाने के लिए माली सहायता देते हुए भारत व पंजाब सरकार से मांग की है कि विदेशों में काम दिलाने के नाम पर युवाओं को लूटने वाले एजेंटों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

वहीं दुबई में फंसे कुलदीप सिंह द्वारा बताए लक्की के फोन नंबर पर जब बात की गई तो उसने बताया कि वह कुलदीप सिंह को नहीं जानता औरसिर्फ जमीन बेचने का काम करता है। कुलदीप सिंह द्वारा बताए दूसरे नंबर पर बात करने की कोशिश की गई पर काका उर्फ जतिदर ने फोन नहीं उठाया। वहीं उसने ये भी कहा कि वो यहां पर फंस गया है अब जल्द से जल्द स्वदेश लौटना चाहता है।