Placeholder canvas

UAE की Etihad और flydubai एयरवेज ने तेल अवीव के लिए रद्द की फ्लाइट सेवा

यूएई के वाहक Etihad एयरवेज और flydubai ने तेल अवीव के लिए उड़ानें रद्द करने की घोषणा करी है। और ये फैसला Etihad एयरवेज और flydubai ने वहां बढ़ती शत्रुता के कारण लिए है। इसी के साथ इजरायल से बचने के लिए अमेरिकी और यूरोपीय एयरलाइनों में भी इसमें शामिल हो गयी है।

UAE की Etihad और flydubai एयरवेज ने तेल अवीव के लिए रद्द की फ्लाइट सेवा

रविवार को अबू धाबी के एतिहाद ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा करते हुए जनकारी दी कि तेल अवीव के लिए सभी यात्री और कार्गो सेवाओं को निलंबित कर दिया है वहीं इस फैसले को लेकर एक बयान में कहा गया, “एतिहाद इस्राइल में स्थिति पर नजर रखे हुए है और अधिकारियों और सुरक्षा खुफिया प्रदाताओं के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है।”

वहीं flydubai ने रविवार को दुबई से उड़ानें भी रद्द कर दी हैं, इसकी जानकरी भी flydubai ने अपनी वेबसाइट दी। हालांकि शनिवार को दो उड़ानें संचालित हुईं। अन्य उड़ानें अगले सप्ताह के लिए निर्धारित हैं। बता दें,एयरलाइन ने हाल ही में अपनी निर्धारित चार दैनिक उड़ानों से कम का संचालन किया है।