Placeholder canvas

30 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर लगी रोक के बावजूद ये फ्लाइट्स नहीं होंगी प्रभावित, जारी रहेगी उड़ान

भारत सरकार ने शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट पर 30 अक्टूबर, 2021 तक रोक बढ़ा दिया है। इस बात की जानकारी DGCA की तरफ से शेयर की गई है।

जानिए किन उड़ानों को मिलेगी छूट

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के डीजी की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, यह रोक सिर्फ शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट पर होगी। इससे अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी। इसके साथ ही जिन रूट्स पर फ्लाइट को DGCA की मंजूरी मिली हुई है, उनपर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही साथ जिन रूट्स पर मंजूरी के बाद कुछ चुनिंदा फ्लाइट चल रही हैं, उनको भी जारी रखा जाएगा।

एयर बबल समझौते के तहत उड़ानें रहेंगी जारी

30 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर लगी रोक के बावजूद ये फ्लाइट्स नहीं होंगी प्रभावित, जारी रहेगी उड़ान

गौरतलब है कि भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 27 देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं। एयर बबल समझौते के मुताबिक, दो देश की एयरलाइन विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा सकती हैं।

मालूम हो कि कोरोना महामारी के बढ़ने के दौरान भारत सरकार ने बीते साल 23 मार्च को नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी थी और अब यह बढ़ते हुए 30 अक्टूबर तक की तारीख तक पहुंच गया है, हालांकि विदेश में फंसे हुए भारतीयों को लाने के लिए कोरोना काल के दौरान वंदे भारत मिशन के जरिए लगातार स्पेशल फ्लाइट चलाया गया, जिसके जरिए हजारों की संख्या में विदेशों में फंसे भारतीय अपने देश पहुंचे थे। वहीं अब सुरक्षित ‘एयर बबल’ व्यवस्था के जरिए चुनिंदा देशों के बीच जुलाई, 2020 से विमानों का परिचालन हो रहा है।

 

इस बीच, आज 201 दिनों के बाद देश में नए Covid-19 मामलों की संख्या 20,000 (18,795) से कम दर्ज की गई, जिससे भारत का कोरोना मामलों की संख्या 3,36,97,581 हो गया, जबकि एक्टिव केस की संख्या घटकर 2,92,206 हो गई, जो 192 दिनों में सबसे कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में 18,795 नए Covid-19 मामले दर्ज किए गए, जबकि वायरल बीमारी के कारण म’रने वालों की संख्या 179 और मौ’त के साथ 4,47,373 हो गई, जो 193 दिनों में सबसे कम है। 19 मार्च को दैनिक घा’तक संख्या 154 दर्ज की गई थी।