Placeholder canvas

हवाई यात्रियों के लिए आयी खुशखबरी, Indigo शुरू कर रही है 38 नई फ्लाइट्स; जानिए रूट्स

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आयी है। दरअसल एयरलाइ कंपनी इंडिगो ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा नई घरेलू उड़ानें को लेकर है। दरअसल, इंडिगो एयरलाइन ने घोषणा करी है कि मेट्रो, टियर-2 और टियर-3 शहरों के बीच 38 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने जा रही है, ये दैनिक फ्लाइट्स होंगी।

जानकारी के अनुसार, इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कंपनी लखनऊ-रायपुर, मुंबई-गुवाहाटी और अहमदाबाद-इंदौर के बीच उड़ानों को फिर से शुरू करेगी। जबकि रायपुर-पुणे के बीच नई उड़ानों को शुरू किया जाएगा।

हवाई यात्रियों के लिए आयी खुशखबरी, Indigo शुरू कर रही है 38 नई फ्लाइट्स; जानिए रूट्स

वहीं इंडियो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि हमने अपने घरेलू नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए 38 नई फ्लाइट्स जोड़कर बहुत खुशी हो रही है।

इसी के साथ कंपनी के बयान के मुताबिक, इन 38 नई उड़ानों में 24 6E सिर्फ कनेक्टिंग उड़ानें, 2 नई उड़ानें और 12 उड़ानें शामिल होंगी। एयरलाइन कंपनी ने कहा कि इन उड़ानों को बिजनेस और छुट्टियों पर जाने वाले उन लोगों पर जोर दिया गया है, जो किफायती उड़ान विकल्पों की तलाश में हैं।

जानिए इंडिगो फ्लाइट के रूट की डिटेल

अहमदाबाद-अगरतला (वाया कोलकाता)

चेन्नई-चंडीगढ़ा (वाया हैदराबाद)

चेन्नई-वडोदरा (वाया हैदराबाद)

कोलकाता-कोझिकोड (वाया बंगलूरू)

कोलकाता-कोयंबटूर (वाया हैदराबाद)

चंडीगढ़- रांची (वाया लखनऊ)

चंडीगढ़-हैदराबाद (वाया दिल्ली)

कोयंबटूर-लखनऊ (वाया हैदराबाद)

कोयंबटूर-उदयपुर (वाया बंगलुरू)

दिल्ली-सिलचर (वाया कोलकाता)

हैदराबाद-डिब्रूगढ़ (वाया कोलकाता)

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से उड़ाने बंद कर दी गयी थी। ताकि यात्रियों के जरिये कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।लेकिन अब हालात सामन्य हो रहे हैं और अब उड़ाने संचालित की जा रही है।