Placeholder canvas

UAE: सड़क दु’र्घ’टना में भारतीय छात्र की मौ’त, पिछले महीने ही परिवार से मिलने अबूधाबी आया था

यूएई के अबूधाबी में बीते बुधवार को एक सड़क दु’र्घट’ना में 19 वर्षीय एक भारतीय छात्र की मौ’त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह हा’द’सा Yas Island में हुआ था। वही जिस भारतीय छात्र की मौ’त हुई है। उस भारतीय छात्र का नाम Ibad Ajmal था, जो कार चला रहा था। मगर उसने कार चलाते वक्त नींद आने वजह से अपना कण्ट्रोल खो दिया और कार पेड़ में जाकर ट’क’रा गया।

बताया जा रहा है कि Yas Island में जब इबाद अजमल कार चला रहा था और उसे गाड़ी चलाते वक्त नीं’द आ गई। इसकी वजह से उसकी कार एक पेड़ से टक्कर मा’र दी। इस घ’ट’ना के बाद किशोर को तुरंत अ’स्प’ताल ले जाया गया लेकिन वह नहीं ब’चा।

UAE: सड़क दु'र्घ'टना में भारतीय छात्र की मौ'त, पिछले महीने ही परिवार से मिलने अबूधाबी आया था

उसकी एक नजदीकी परिचित ने बताया कि वह वाहन में अकेला था और हो सकता है कि वाहन च’ला’ते हुए उसे झ’प’की आ गई हो, जिसके कारण उसकी का’र पेड़ से ट’करा गई और उसकी मौ/त हो गयी। जैसे ही एक्सी’डें’ट हुआ है। भारतीय छात्र को आन’न फा’नन में अस्प’ता’ल पहुचाया गया लेकिन उसे ब’चाया नहीं जा सका।

मिली जानकारी के मुताबिक, इबाद यूके में उथ वेल्स विश्वविद्यालय के कार्डिफ परिसर से aircraft engineering and maintenance systems की पढ़ाई कर रहा था।इबाद अबूधाबी इंडिन कॅालेज से 10वीं तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद इबाद ने Bright Riders School में 12वीं तक की पढ़ाई की थी और 12वीं पास करके वह आगे की पढ़ाई के लिए यूके चला गया था।

गौरतलब है कि Ibad Ajmal  पिछले महीने ही अबू धाबी शहर अपने परिवार के साथ समय बिताने आया था, हालांकि किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।