Placeholder canvas

UAE से आज भारतीय कामगार को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा ज्यादा फायदा, जानिए वजह

यूएई दिरहम के मुकाबले भारतीय रुपया में आज गिरावट दर्ज की गई है और इसके पीछे की वजह अमेरिकी डॉलर की बनी।

जानकारी के अनुसार, बुधवार, 25 अगस्त को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 74.24 पर बंद हुआ, जिससे अमेरिकी मुद्रा मजबूत हुई। वहीं भारतीय बाजार में, रुपया डॉलर के मुकाबले 74.20 पर खुला, फिर 74.24 तक गिर गया, जो अपने पिछले बंद के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट दर्ज करता है।

1 दिरहम की कीमत हुई 20.22 भारतीय रुपए

UAE से आज भारतीय कामगार को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा ज्यादा फायदा, जानिए वजह

वहीं अगर आज 1 दिरहम के मुकाबले भारतीय रूपए की बात करें तो 20.22 पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में अगर कोई भारतीय कामगार या फिर प्रवासी दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अरब अमीरात से अपने घर पैसा भेजता है तो एक्चेंज रेट में उसे आज अच्छा रेट मिलने की वजह से ज्यादा फायदा हो सकता है। हालांकि एक्चेंज रेट लगातार परिवर्तित होती रहती है। ऐसे में प्रवासी और कामगारों को सलाह दी जाती है कि लेनदेन करने से पहले मुद्रा विनिमय प्रदाता के साथ सटीक दर की पुष्टि करें।

इसी के साथ डॉलर इंडेक्स 0.13 प्रतिशत बढ़कर 93.01 पर कारोबार कर रहा था। वहीं भारतीय इक्विटी बाजार के मोर्चे पर, बीएसई सेंसेक्स 128.18 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 56,087.16 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 50.65 अंक या 0.3 प्रतिशत बढ़कर 16,675.25 पर पहुंच गया।

वहीं फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स में ट्रेजरी के प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि “RBI और तेल कंपनियां एकमात्र खरीदार होने के कारण रुपया 74.10 पर बना हुआ है। जैसे-जैसे संपत्ति का मुद्रीकरण होता है और हम BPCL की पूरी बिक्री के करीब पहुंचते हैं और LIC प्रवाह का IPO केवल बढ़ेगा। इसलिए किसी भी अच्छी उठापटक को बेचने की आवश्यकता है।

आपको बता दें, डॉलर के कीमत में बदलाव होने पर भारतीय रूपये की कीमत में भी बदलाव होता है और इसके कारण UAE से भारत पैसे भेजने वालो को बड़ा फायदा होता है।