Placeholder canvas

अरब अमीरात से आज भारतीय कामगार को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा ज्यादा फायदा, जानिए वजह

यूएई दिरहम के मुकाबले भारतीय रुपया में आज गिरावट दर्ज की गई है और इसके पीछे की वजह अमेरिकी डॉलर की बनी।

जानकारी के अनुसार, बुधवार, 8 सितंबर को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 73.65 पर बंद हुआ, जिससे अमेरिकी मुद्रा मजबूत हुई। वहीं भारतीय बाजार में, रुपया डॉलर के मुकाबले 73.65 पर खुला, फिर 74.24 तक गिर गया, जो अपने पिछले बंद के मुकाबले 73.65 पैसे की गिरावट दर्ज करता है।

1 दिरहम की कीमत हुई 20.08 भारतीय रुपए

अरब अमीरात से आज भारतीय कामगार को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा ज्यादा फायदा, जानिए वजह

वहीं अगर आज 1 दिरहम के मुकाबले भारतीय रूपए की बात करें तो 20.08 पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में अगर कोई भारतीय कामगार या फिर प्रवासी दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अरब अमीरात से अपने घर पैसा भेजता है तो एक्चेंज रेट में उसे आज अच्छा रेट मिलने की वजह से ज्यादा फायदा हो सकता है, हालांकि एक्चेंज रेट लगातार परिवर्तित होती रहती है। ऐसे में प्रवासी और कामगारों को सलाह दी जाती है कि लेनदेन करने से पहले मुद्रा विनिमय प्रदाता के साथ सटीक दर की पुष्टि करें।

गौरतलब है कि यूएई के अलग अलग हिस्सों में बड़ी तदाद में भारतीय रहते हैं। इसमें से ज्यादातर यहां पर अच्छी नौकरी और बेहतर सैलरी के लिए आते हैं। यही वजह है कि यूएई से बड़ी तदाद में प्रवासी अपने परिवार जनों को पैसा भी भेजते हैं।  ऐसे में उन्हें दिरहम के मुकाबले भारतीय रूपया का रेट जानना जरूरी होता है, ताकि यह पता चल सके कि किस वक्त अपने गृह देश में परिवार जनों के पास पैसा भेजने में फायदा मिलेगा।

अरब अमीरात से आज भारतीय कामगार को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा ज्यादा फायदा, जानिए वजह

मालूम हो कि डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत बढ़कर 92.53 पर कारोबार कर रहा था। वहीं भारतीय इक्विटी बाजार के मोर्चे पर, बीएसई सेंसेक्स  0.85 प्रतिशत बढ़कर 58,278.636 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 1.75 अंक बढ़कर 17,360.35 पर पहुंच गया।

आपको बता दें, डॉलर के कीमत में बदलाव होने पर भारतीय रूपये की कीमत में भी बदलाव होता है और इसके कारण UAE से भारत पैसे भेजने वालो को बड़ा फायदा होता है।