Placeholder canvas

कोरोना कहर के बीच कुवैत में एक भारतीय प्रवासी ने की आ’त्मह’त्या

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से खाड़ी देशों में काम करने गये कई प्रवासियों की नौकरी चली गयी है और इस वजह से कई भारतीय लोग इस समय बड़ी परेशानी से जू’झ रहे हैं। वहीं इस कोरोना कहर के बीच कुवैत से बड़ी खबर सामने आई है।

कुवैत से खबर आई है कि यहां पर एक भारतीय प्रवासी ने आ’त्मह’त्या कर ली है।  इस भारतीय प्रवासी ने अल-मनकाफ में एक इमारत पर गया और इस इमारत की चौथी मंजिल से आ’त्मह’त्या कर ली। इस शख्स ने इमारत की चौथी मंजिल सीढ़ियों से बंधी रस्सी पर फं’दा लगाया और उसके बाद उस पर लटकर आ’त्मह’त्या कर ली।

कोरोना कहर के बीच कुवैत में एक भारतीय प्रवासी ने की आ'त्मह'त्या

इस हादसे के बाद बिल्डिंग के गार्ड को इस मामले की जानकारी मिली कि एक शख्स ने इमारत की चौथी मंजिल से सीढ़ियों में बंधी रस्सी पर लटकर आ’त्मह’त्या कर ली है। वहीं इसके बाद बिल्डिंग के गार्ड ने इस घटना की जानकारी आंतरिक मंत्रालय को दी। आंतरिक मंत्रालय ने बिना किसी देरी के सुरक्षा कर्मियों को घटना स्थल पर भेजा और फिर श’व को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया और अब इस मामले की जाँच की जा रही है।

वहीं अभी तक इस बात का पता नही चल पाया है कि आ’त्मह’त्या करने वाला भारतीय प्रवासी कौन था लेकिन अब इस मामले की जाँच की जा रही है कि आ’त्मह’त्या करने वाला शख्स कौन था और किस वजह से उसने आ’त्मह’त्या की जिसके कारण उसकी मौ’त हो गयी।

आपको बता दें, इस समय सभी देशों में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक  5 लाख से ज्यादा लोग की मौ’त हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कुवैत में इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन अब 30 मई के बाद ये कर्फ्यू हटा दिया गया है। वहीं इस कोरोना महामरी के बीच अभी तक कई भारतीय प्रवासी यहां से वापस लौट चुके हैं।