Placeholder canvas

पैसा कमाने दुबई गए कामगार का श’व लौटा भारत, पार्थिव शरीर देख परिवार में मची ची’ख पुकार

दुबई से एक भारतीय कामगार का श’व स्वदेश लौटा है और ये श’व बीते रविवार को भारत के पंजाब राज्य के नवांशहर गांव अनोखरेवाल के हरबंस लाल लाया गया है। जैसे ही पा’र्थिव शरीर गांव पहुंचा। देख परिवार में ची’ख पु’का’र म’च गई और रो-रो’क’र परिवार वालों का बु’रा हाल है।

बता दें, सरबत द भला ट्रस्ट संस्थापक डॉ एसपीएस ओबराए की मदद से दुबई में मजदूरी करने गए हरबंस लाल का पा’र्थि’व शरीर भारत लाया जा सका। वहीं ट्रस्ट के सदस्यों की मदद से दुबई से फ्लाइट के जरिए भारत के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पा’र्थिव शरीर पहुंचा, जहां पर श’व हरबंस के रिश्तेदारों को सौंपा।

पैसा कमाने दुबई गए कामगार का श’व लौटा भारत, पार्थिव शरीर देख परिवार में मची ची'ख पुकार

सरबत द भला ट्रस्ट के संस्थापक डा सिंह ने बताया कि नवांशहर के गांव अनोखरेवाल का हरबंस लाल कुछ समय पहले विजिटर वीजा पर दुबई गए थे।  इस दौरान वह अपने परिवार को आ’र्थिक तं’गी से निकालने के लिए वहां मेहनत मजदूरी करने लगे। वहीं 11 जून को हरबंस अपने कमरे के बीच वाले बाथरूम में गया, जहां पांव फि’सलने से गिरकर बे’हो’श हो गया। साथी उन्हें बे’हो’शी की हालत में अ’स्प’ताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृ’त बता दिया।

इसी के साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी कि भारतीय दूतावास के अलावा अन्य लोगों ने संपर्क कर हरबंस के परिवार की मदद करने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने भारतीय दूतावास के सहयोग से निजी सचिव बलदीप सिंह चाहल की देख-रेख में सभी दस्तावेजी कार्रवाई पूरी की और हरबंस के श’व को दुबई से भारत लाकर परिजनों को सौंप दिया।