Placeholder canvas

कुवैत वापस लौट रहे भारतीय प्रवासी की हुई दुबई में मौ’त

दुबई से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है। खबर दरअसल कुछ ऐसी है कि कुवैत के रहने वाले एक प्रवासी व्यक्ति की दुबई में मौ’त हो गयी है। खबरों मे बताया गया है कि कुवैत का ये प्रवासी व्यक्ति दुबई के ट्रांसिट का इस्तेमाल करके वापस कुवैत आने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस के जांच के दौरान के दौरान पता चला है कि कुवैत का ये प्रवासी कोरोना वायरस से संक्रमित था, इस प्रवासी की व्यक्ति नाम नाइसम है और उसकी उम्र 45 साल थी। ये एक भारतीय मूल का प्रवासी था जो कि केरल के त्रिशूर जिले का रहने वाला था।

खबरों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुवैत के इस प्रवासी को दुबई में रहते हुए ही कोरोना हो गया था, जिसकी वजह से उसे दुबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में उस प्रवासी के कोरोना वायरस का इलाज किया जा रहा था।

कुवैत वापस लौट रहे भारतीय प्रवासी की हुई दुबई में मौ'त

खबर में प्रवासी की जानकारी देते हुए बताया गया है कि वो व्यक्ति कुवैत में KEO इंटरनेशनल कंसल्टिंग कंपनी में काम कर रहा था, और कुवैत के सलमिया में अपने परिवार के साथ रहता था। दुबई में म’रने वाला प्रवासी अपने पीछे पत्नी रबीना और बच्चों अमेहा, अकमल, अक्कू छोड़ कर गया हैं। वहीं इसी बीच एक और इसी तरह खबर सामने आई है जहां एक भारतीय महिला श्रीमती सौदा सगीर के जा’न जानें की खबर सामने आई है।

 

गौरतलब है कि हाल ही में दुबई में एक प्रवासी भारतीय कामगार की मौ’त हो गयी थी। वहीं अब इस प्रवासी कामगार की मौ’त के सात दिन बाद उसका श’व भारत लौटा है और उसके श’व के साथ 10 हज़ार रूपये भी आए हैं। दुबई में पैसा कमाने गया कल्यानपुर थाने के जैतीखेड़ा गांव निवासी संतोष पासवान का 24 वर्षीय पुत्र हेमराज (श्रमिक) काम की तलाश में छह नवंबर को दुबई गए थे।