Placeholder canvas

UAE में भारतीय हिंदु प्रवासी अगले साल कर पाएंगे दुबई में बन रहे भव्य मंदिर के दर्शन

दुबई में एक भव्य मंदिर बन रहा है। वहीं इस मंदिर को लेकर खबर है कि हिंदुओं के लिए अगले साल तक इस मंदिर का दर्शन कर सकते हैं। दरअसल, दुबई के Jebel Ali क्षेत्र में बन रहे इस मंदिर का निर्माण कार्य करीब 50 फीसदी तक पूरा हो गया है।

जानकारी के अनुसार, दुबई के Jebel Ali क्षेत्र में बन रहे इस मंदिर का शिलान्यास 29 अगस्त 2020 को हुआ था। वहीं अब इस मंदिर का 50 फीसदी काम पूरा होने के बाद इस मंदिर का ढांचा आकार लेने लगा है।

वहीं रिपोर्ट के अनुसार, इस मंदिर के निर्माण के बारे में अपडेट देने के लिए मंदिर प्रबंधन ने एक टाइम-लैप्स वीडियो जारी किया है। दुबई की Community Development Authority के अनुसार जेबेल अली में गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा के पड़ोस में स्थित यह मंदिर Bur Dubai में सिंधी गुरु दरबार का विस्तार है। दुबई के अलावा अबू धाबी में भी एक हिंदू मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है।

UAE में भारतीय हिंदु प्रवासी अगले साल कर पाएंगे दुबई में बन रहे भव्य मंदिर के दर्शन

गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन ने बताया कि दो टनल लोगों को लिफ्ट तक ले जाने और पुजारियों को मंदिर तक ले जाने के लिए बनाए गए हैं। नींव का काम पूरा होने के बाद नक्काशीदार पत्थर और मार्बल को ऊपर लगाकर मंदिर का आकार दिया जाएगा। वहीँ रिपोर्ट के मुताबिक पारंपरिक पत्थर के मंदिर की फाइनल डिजाइन और हाथ से नक्काशी किए गए पत्थर के स्तंभ की तस्वीरें नवंबर में जारी की गई थीं जिन्हें भारत में बनाया गया है।

वहीं इस मंदिर में लगने वाले पत्थरों को भारत में राजस्थान और गुजरात के कलाकारों ने बनाया है। मंदिर में राजस्थान के गुलाबी पत्थर और इटली के मैसेडोनिया के मार्बल का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इस मंदिर पर हिंदू महाग्रंथों की तस्वीरें और कहानियां होंगी और अरब देशों की कलाकारी भी। इसमें एक पुस्तकालय, एक कक्षा, एक मजलिस और एक सामुदायिक केंद्र भी होगा। झरने और जलाशय इसकी सुंदरता बढ़ाएंगे।

आपको बता दें, इस मंदिर को बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्‍तम स्वामीनारायण संस्‍था (BAPS) संगठन 450 दिरहम यानी करीब 888 करोड़ रुपये की लागत से यह मंदिर निर्माण करा रहा है।