Placeholder canvas

दुबई में हुई भारतीय कामगार की मौ’त, परिजनों का रो-रोकर बु’रा हाल;अब स्वदेश लौटा पा’र्थिव शरीर

हाल ही में दुबई में एक भारतीय कामगार के मौत की खबर सामने आई है। खबर है कि दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लामी निवासी की दुबई में मौ’त हो गयी। जिसके बाद अब इस शख्स का पार्थि’व शरीर स्वदेश लौटा हैं। वहीं इस शख्स के परिवार को हिम्मत देने कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भी घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार, लामी निवासी कृष्णानन्द चौहान पुत्र झंगटू चौहान उम्र 38 वर्ष परिवार के पालन-पोषण के लिए कई वर्षों से दुबई में रहते थे और यहीं पर काम करते थे।

वहीं दुबई में रहने के दौरान शुक्रवार को उनका आकस्मिक नि’ध’न हो गया। वहीं नि’ध’न के बाद गुरुवार की देर शाम श’व घर पहुचा। वहीं मृ’त युवक की सूचना पाकर मौके पर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस शख्स के घर पर जाकर शोक संवेदना प्रकट करी।

मृ’त’क की पत्नी व बच्चो सहित परिजनों का रो रो कर बु’रा हाल है। देर शाम मुक्तिधाम पर मुखाग्नि उनके पुत्र हंसराज चौहान ने दी। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि शिवप्रकाश उपाध्याय सुब्बी बाबा,राजेन्द्र,उज्ज्वल, प्रभात,दिनेश,संजय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि इस वक्त भारत, यूएई समेत दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। वहीं इसका प्रभाव उन भारतीय कामगारों और प्रवासियों पर पड़ा, जो रोजी-रोटी कमाने के लिए अरब देश का रूख करते हैं क्योंकि मौजूदा समय में कोरोना महामारी की वजह से या तो वे अपने गृह देश में फंस गए थे या फिर नौकरी संकट से जूझ रहे हैं, हालांकि जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार हो रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिलेगी और यातायात भी सुचारू रूप से चलने लगेगा।