Placeholder canvas

घरेलू कामगारों के लिए किए गए समझौता ज्ञापन के मुख्य बिंदुओं पर भारतीय दूतावास ने की चर्चा

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर हाल ही में भारत और कुवैत के बीच हुए संपन्न समझौते को लेकर है। दरअसल, भारतीय राजदूत एच ई सिबी जॉर्ज ने कुवैत में घरेलू कामगारों की भर्ती पर सहयोग पर भारत और कुवैत के बीच हाल ही में संपन्न समझौता ज्ञापन पर चर्चा करी।

भारतीय राजदूत H E Sibi George d ने समझौता ज्ञापन के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की और विभिन्न पहलुओं पर स्पष्टीकरण प्रदान किया।

वहीं इस ब्रीफिंग के दौरान, दूतावास के संवर्धित सामुदायिक कल्याण ढांचे पर एक लघु एवं प्रस्तुति को घरेलू कामगारों के आश्रयों पर विशेष जोर देने की बात कही, जिसकी निगरानी और पर्यवेक्षण दूतावास द्वारा किया जाता है। इसी के साथ राजदूत समुदाय के सदस्यों के साथ बुधवार 15 जून को महिला आश्रय स्थल का दौरा किया।

घरेलू कामगारों के लिए किए गए समझौता ज्ञापन के मुख्य बिंदुओं पर भारतीय दूतावास ने की चर्चा

बतादें, भारत और कुवैत के बीच संपन्न समझौता तब हुआ था भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 3 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर कुवैत आए थे। वहीँ इस बीच कुवैत के विदेश मंत्री शेख अहमद अल-नासिर अल-सबाह ने भारत के साथ अपने देश के संबंधों की “गहराई” की सराहना करते हुए कहा कि द्विपक्षीय संबंध ऊपर की ओर बढे।

इसके साथ ही भारत और कुवैत के बीच एक सहमति पत्र पर दस्तखत हुआ था। इसके तहत अब कुवैत में काम करने वाले सभी भारतीय कामगारों को कानून सरंक्षण मिलेगा। साथ ही सभी भारतीय कामगारों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

घरेलू कामगारों के लिए किए गए समझौता ज्ञापन के मुख्य बिंदुओं पर भारतीय दूतावास ने की चर्चा

सहमति पत्र के अनुसार, भारतीय कामगारों को कुवैत में कानूनी ढांचे के दायरे में लाकर उनकी भर्ती को सुव्यवस्थित करते हुए कानूनी संरक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही एक ऐसे तंत्र की स्थापना की जाएगी, जिसके तहत भारतीय घरेलू कामगारों को 24 घंटे मदद मिल सकेगी।

आपको बता दें, वर्ष 2021-22 में भारत और कुवैत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। भारत और कुवैत के बीच परंपरागत रूप से गर्म और घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंध लोगों से लोगों के बीच मजबूत जुड़ाव की विशेषता है। कुवैत में करीब दस लाख भारतीय रहते हैं। भारत कुवैत के सबसे बड़े व्यापारिक भागीदारों में से एक है और कुवैत भारत के लिए तेल का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।