Placeholder canvas

भारतीय घरेलू कामगारों के हित में दूतावास ने लिया बड़ा फैसला, ऐसे कर सकते हैं अपनी शिकायत दर्ज

कुवैत के भारतीय दूतावास ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा भारतीय घरेलू कामगार ले लिए हैं। दरअसल, कुवैत के भारतीय दूतावास ने एक प्रेस रिलीज़ करते हुए घोषणा करी है कि भारतीय घरेलू कामगार, जो रुमैठिया में घरेलू श्रम कार्यालय (डीएलओ) में शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, वे अरबी भाषा के जानकार दूतावास कर्मियों की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

वहीं कुवैत के भारतीय दूतावास ने ये भी जानकरी दी है कि भारतीय घरेलू कामगार के लिए घरेलू श्रम कार्यालय में सभी कार्य दिवसों में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक शिकायत दर्ज की जा सकती है।

भारतीय घरेलू कामगारों के हित में दूतावास ने लिया बड़ा फैसला, ऐसे कर सकते हैं अपनी शिकायत दर्ज

इसी के साथ  दूतावास के कर्मचारियों से व्हाट्सएप नंबर +965-65501769 पर सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है।

गौरतलब है कि इसके पहले कुवैत के भारतीय दूतावास ने जानकारी दी थी कि भारतीय दूतावास परिसर में सार्वजनिक सेवाएं नीट-2021 परीक्षा होनी के चलते 12 सितंबर 2021 (रविवार) को भारतीय दूतावास बंद रहेगा, हालांकि इसके पहले 9 सितंबर 2021 (गुरुवार) को भी नीट-2021 परीक्षा के चलते दूतावास बंद था।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस दिन कुवैत के भारतीय दूतावास को सार्वजनिक सेवाएं नीट-2021 परीक्षा के चलते बंद किया जाएगा उस दौरान दूतावास द्वारा अपने परिसर में आपातकालीन कांसुलर सेवाएं प्रदान की जाएंगी। सभी तीन आउटसोर्स केंद्र (सीकेजीएस अब्बासिया, सीकेजीएस फहील और सीकेजीएस शार्क) हमेशा की तरह खुले रहेंगे।

वहीं दूसरी तरफ कुवैत और भारत के बीच लंबे समय के प्रतिबंध के बीच एक बार फिर फ्लाइट सेवा शुरू हो चुकी है। फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने का ऐलान सबसे पहले पिछले महीने किया गया था। लेकिन इसे लागू करने की समय सीमा नहीं दी गई थी, हालांकि अब एक बार फिर विमान सेवा दोनों देशों के बीच संचालित हो रही है।