skip to content

भारत से कुवैत जा रहे भारतीय कामगार की हुई मौ’त, सामने आई यह बड़ी वजह !

जब से दुनिया भर के कई देशों में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरूआत की है, तब से अपने घर जा चुके कई सारे प्रवासी और कामगार लोग फिर से अपने काम धंधे पर लौट रहे हैं। दुनिया के कई देश की तरह से भारत से भी लोग विदेश में बसे अपने कारोबार पर काम करने के लिए जा रहे हैं। ऐसे ही अपने काम के लिए भारत से एक नागरिक कुवैत वापस जा रहे थे, लेकिन यात्रा के दौरान ही कुवैत पहुंचने से पहले उनकी मृ’त्यु हो गई है।

बता दें कि ये हा’द’सा भारत के सबसे शिक्षित राज्य केरल के पठानमथिट्टा से कुवैत जा रहे ‘मैथ्यूज कोशी’ जोशी के साथ हुआ है। खबरों में तो ये बताया जा रहा है कि भारत के ‘मैथ्यूज कोशी’ कोरोना वायरस पॉजिटिव थे और वो कुवैत में अपनी वापसी यात्रा के लिए दुबई में क्वाइरंटाइन हुए थे। लेकिन कुवैत पहुंचने से पहले ही कोरोना वायरस की वजह से उनकी मौ’त हो गई है।

भारत से कुवैत जा रहे भारतीय कामगार की हुई मौ'त, सामने आई यह बड़ी वजह !

बता दें कि देश दुनिया में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद से लोग कोरोना वायरस के नियमों को लेकर बहुत ही ज्यादा लाप’रवाह हो गए है। जिसकी वजह से कोरोना का खतरा पहले से ज्यादा बढ़ चुका है। देश के लोगों की इसी लापवाही के चलते कई देशों ने अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस पर बैन लगा दिया है, हालांकि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम अभी तक जारी है।

हाल ही में कुवैत के हैल्थ मिनिस्टर डॉ. बेसिल अल सबा ने 7 फरवरी रविवार के दिन कोरोना वैक्सीशेन को लेकर एक बहुत ही बड़ा एलान किया है। हैल्थ मिनिस्टर डॉ. बेसिल अल सबा ने कहा कि कुवैत में महज तीन महीने के भीतर सभी रजिस्टेड नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का टीका दे दिया जायेगा। सितंबर के महीने तक देश की एक बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दे चुके होंगे।