skip to content

Expo 2020: भारतीय राजदूत बोले, UAE हमारा विशेष साझेदार, व्यापार संबंधों को बढ़ाने का अच्छा अवसर

दुबई में दुबई एक्सपो 2020 की शुरुआत होने वाली है। वहीं इस बीच भारत ने इस दुबई एक्सपो 2020 को लेकर एक बड़ी घोषणा करी है। दरअसल, एक अक्तूबर से शुरू होने वाले दुबई एक्सपो में भारत भी हिस्सा ले रहा है।

जानकारी के अनुसार, यूएई में भारतीय राजदूत पवन कपूर ने कहा कि यूएई हमारा विशेष साझेदार है, हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, एक्सपो हमारे लिए न केवल यूएई के साथ बल्कि 190 देशों के साथ अपने व्यापार और व्यापार संबंधों को बढ़ाने का एक अच्छा अवसर है और इसके तहत ही एक अक्तूबर से शुरू होने वाले दुबई एक्सपो में भारत भी हिस्सा ले रहा है।

वहीं उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि हम एक व्यापक समझौते के लिए प्रयास करेंगे। हमने उन्हें और खुद को बहुत महत्वाकांक्षी समयसीमा दी है। हम चाहते हैं कि आधिकारिक स्तर पर सभी वार्ताएं साल के अंत तक पूरी हो जाएं। हम चाहते हैं कि सीईपीए पर 31 मार्च, 2022 तक हस्ताक्षर किए जाएं।

Expo 2020: भारतीय राजदूत बोले, UAE हमारा विशेष साझेदार, व्यापार संबंधों को बढ़ाने का अच्छा अवसर

भारत और UAE के बीच एक सीपा समझौता होने वाला है। वहीं इस बीच यूएई के विदेश व्यापार राज्यमंत्री डा. थानी बिन जयोदी के साथ वाणिज्य और व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार से दिल्ली में यूएई के साथ सीपा समझौते के लिए पहले दौर की दो दिवसीय बात-चीत शुरू होगी। ये समझौते पर आगे भी वार्ता चलती रहेगी लेकिन इस नेगोशिएशन की अंतिम समय सीमा तय कर दी गई है।

वहीं यूएई के साथ स्थाई व्यापारिक सम्बन्ध बनाने के लिए शुरू ‘सीपा समझौते के लिए नेगोशिएशन’ का दौर हर थोड़े दिन पर चलता रहेगा और फ़ाइनल नेगोशिएशन की शर्तें दिसम्बर 2021 तक तय कर ली जाएँगी। इसके बाद जल्द से जल्द क़ानूनी प्रक्रिया पूरी कर फ़रवरी 2022 में इस पर दोनों देशों के वाणिज्य और उद्योग मंत्री हस्ताक्षर करेंगे और भारत और UAE के बीच ये सीपा समझौते होगा।