Placeholder canvas

भारतीय राजदूत पवन कपूर ने बताया कि भारत के इस राज्य में सबसे पहले आएगी UAE से दो फ्लाइट्स

New Delhi: कोरोना वायरस के संक्रमण को भारत में फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी। जिसके बाद से देश में लोगो के आवाजाही के सारे रास्ते बंद हो गए। जिसकी वजह से काफी बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक दूसरे देशों में जा कर वहीं फंस गए है।

हालांकि अब भारत सरकार ने इन सभी फंसे भारतीयों को वहां से निकालकर स्वदेश लाने के तैयारी कर रही है। भारत सरकार ने खाड़ी देशों में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के मिशन की योजना का प्रोसेस शुरू कर दिया है। बता दें कि ये अब तक सबसे बड़ा एक्स्ट्राडीशन मिशन होगा। जिसे पूरा करने के लिए भारत सरकार एयरलाइंस के साथ साथ इंडियन नेवी का भी सहयोग लेगी।

भारतीय राजदूत पवन कपूर ने बताया कि भारत के इस राज्य में सबसे पहले आएगी UAE से दो फ्लाइट्स

 

हाल ही में UAE के इंडियन एम्बेसडर पवन कपूर ने कहा कि “भारत सरकार 7 मई को पहली लिस्ट के भारतीय नागरिको को वापस ले जाएगी। हमारी वेबसाइट पर जो पहले से ही पंजीकृत हैं। ऐसे लोगों की नई लिस्ट बनाई जाएगी। इसके साथ ही हम फ्लाइट का अनाउंसमेंट लेटर बनाएंगे, जिसके साथ ही हम ये भी तय करेंगे कि कौन सा भारतीय किस फ्लाइट से स्वदेश जाएगा। इसके बाद पैसेजर्स की लिस्ट एयर इंडिया को दी जाएगी, जिसके बिनाह पर वो टिकट बुक करेगी।” जैसा कि पहले ही बताया जा चुका हैं कि इस हवाई यात्रा के लिए सभी पैसेंजर्स को अपना किराया देना होगा। एयर ट्रेवल के लिए नॉन सेड्यूल्ड कमर्शल फ्लाइट्स का भी इंतजाम किया जाएगा।

एम्बेसडर पवन कपूर ने आगे कहा कि- “भारत आने वाले लोग टिकट बुकिंग के लिए एयरइंडिया की वेबसाइट पर या फिर अपने शहर के कार्यलायों के जरिए से भुगतान कर सकते है। बता दूं कि पहली दो फ्लाइट्स में केरल राज्य के नागरिक अपने राज्य में जाएगे। केरल सरकार ने पहले ही कहा था कि उन्होंने अपने अस्पतालों में 2 लाख के करीब लोगों को रखने का अच्छी तरह से इंतजाम किया है।”