Placeholder canvas

बंद हुए पर्यटक वीजा की सुविधा फिर शुरू करेगा भारत, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

केंद्र सरकार जल्द ही पर्यटक वीजा जारी करने पर विचार कर रही है और इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय (एमएचए) के एक अधिकारी ने दी। दरअसल,भारत में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है जिसके बाद अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार बहुत जल्द पर्यटक वीजा जारी करने पर विचार कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करी कि चीजों को औपचारिक रूप दे दिया गया है और गृह मंत्रालय में एक बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता गुरुवार को गृह सचिव करेंगे, जिसमें पर्यटक वीजा फिर से शुरू करने की योजना पर चर्चा होगी।

बंद हुए पर्यटक वीजा की सुविधा फिर शुरू करेगा भारत, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

वहीं अधिकारी ने कहा कि इसे चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा और व्यवहार्यता के हिसाब ये यह सभी के लिए उपलब्ध रहेगा। वहीं सरकार केवल टीकाकरण वाले लोगों को ही पर्यटक वीजा के लिए आवेदन करने की अनुमति दे सकती है। बता दें, कई खाड़ी देशों ने पर्यटक वीजा फिर से शुरू कर दिया है। जिसके बाद भारत से फंसे प्रवासी UAE समेत अन्य खाड़ी देश लौट रहे हैं।

आपको बता दें कि मार्च 2020 से पर्यटक वीजा देने का कार्य बंद हैं। इसी महीने में सबसे पहले लाकडाउन की घोषणा की गई थी। बाद में, कई श्रेणियों के वीजा जैसे व्यापार, रोजगार और अन्य को छूट दी गई लेकिन पर्यटक वीजा अभी तक निलंबित रहे। वहीं पर्यटक वीजा के निलंबन से पहले हर महीने करीब 7-8 लाख पर्यटक भारत आते थे।