skip to content

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने करी घोषणा, भारत-यूएई उड़ानें 6 जुलाई तक रहेंगी निलंबित

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा भारत से UAE जाने वाले यात्रियों को लेकर है। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा करी है कि यूएई ने भारत से आने वाले यात्रियों की आवाजाही को 6 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।

मंगलवार को एयरलाइन ने ट्विटर पर अलर्ट जारी किया है। वहीं इस अलर्ट को जारी करते हुए जानकारी दी है कि यूएई के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने निलंबन को बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से यूएई ने भारत से आने वाले यात्रियों की आवाजाही  6 जुलाई तक के लिए स्थगित रहेगी। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को भविष्य की तारीख में यात्रा के लिए अपने टिकटों को पुनर्निर्धारित करने की सलाह दी। बता दें, इससे पहले दुबई के अमीरात ने पहले कहा था कि भारत से यात्री उड़ानें कम से कम 30 जून तक निलंबित रहेंगी।

वहीं भारत से संयुक्त अरब अमीरात में आने वाले यात्री यातायात का निलंबन 24 अप्रैल को शुरू हुआ था और इसे 4 मई को यूएई के राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) द्वारा बढ़ा दिया गया था, क्योंकि भारत कोविड -19 की घातक दूसरी लहर के कारण हर दिन 3 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौ’त हो रही थी साथ ही 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे।

वहीं इस प्रतिबंध के बीच संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक, संयुक्त अरब अमीरात गोल्डन वीजा धारक और राजनयिक मिशन के सदस्य भारत से उड़ानों पर जाने वाले एकमात्र यात्री हैं।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 35 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 17 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस के कारण UAE ने ये यात्रा प्रतिबंध लगा रखा है और अब इस प्रतिबंध को आगे बढ़ा दिया है।