Placeholder canvas

भारत से दुबई की फ्लाइट हो रही शुरू, प्रवासियों और कामगारों के लिए आयी खुशखबरी

भारत से यूएई जाने का इंतजार कर रहे हजारों की संख्या में प्रवासियों और कामगारों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। दरअसल दुबई के लिए उड़ान 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर भारतीय विमानन कंपनियों के वेबसाइट पर इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई है। विस्‍तारा एयरवेज के अलावा इंडिगो एयरलाइन्‍स ने भी अपनी वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि कई बार फ्लाइट प्रतिबंध बढ़ाने के बाद 15 जुलाई से दोनों देशों के बीच हवाई मार्ग फिर से खुलने जा रहा है। इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे के कारण 24 अप्रैल से ही विमानों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था।

भारत से दुबई की फ्लाइट हो रही शुरू, प्रवासियों और कामगारों के लिए आयी खुशखबरी

गल्फ न्यूज ने जानकारी दी है कि विस्तारा एयरवेज की दुबई से नई दिल्‍ली की फ्लाइट भी शुरू होने जा रही है। वहीं यूएई की अमीरात एयरलाइऩ और फ्लाइ दुबई की फ्लाइट 16 जुलाई से शुरू होगी। इसके साथ ही एतिहाद एयरवेज अपनी उड़ान 22 जुलाई से शुरू करेंगे।

वहीं अबूधाबी ने ऐलान किया है कि वो 21 जुलाई से भारतीय प्रवासियों को आने की अनुमति देगा। सूत्रों की तरफ से जानकारी दी गई है ईद के बाद से भारत से उड़ान‍ फिर से शुरू हो सकती है।

गौरतलब है कि इसके पहले अमीरात एयरलाइन कहा था कि वह 23 जून से दुबई के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया को जोड़ने वाली उड़ानों को फिर से शुरू करेगा, हालांकि दुबई में संकट और आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च समिति ने ये फैसला किया कि भारत से सिर्फ उन्हीं यात्रियों को अनुमति दी जाएगी, जो यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। फिलहाल भारत से यूएई के लिए फ्लाइट शुरू होना उन प्रवासियों के लिए खुशखबरी है, जो इस वक्त भारत में फंसे हैं और वे यूएई में काम पर वापस नहीं लौट पा रहे हैं।