Placeholder canvas

भारत से यूएई जाने के लिए ये रही नए उड़ानों की List, जानिए दिन, समय और AIRPORT के बारे में सबकुछ यहां

कोरोना कहर के बीच भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा करी थी कि भारत और यूएई दोनों देशों के बीच अपनी चार्टर उड़ानों के दोनों तरफ की आवाजाही पर योग्य यात्रियों को ले जाने की अनुमति है। वहीं भारत सरकार की इस घोषणा के बाद अब भारत में फंसे हुए UAE के नागरिक वापस अपने देश जा सकते हैं। इसी बीच भारत सरकार राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया और इसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत के प्रमुख शहरों से यूएई के लिए उड़ानों की सूची जारी की है।

एयर इंडिया ने 12 जुलाई से 26 जुलाई तक UAE के लिए उड़ाने संचालित की है और ये उड़ाने  प्रमुख भारतीय शहर मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और मंगलुरु से यूएई के लिए संचालित की जाएगी और ये सभी उड़ानें अबू धाबी, दुबई और शारजाह के लिए हैं। वहीं इन उड़ानों के टिकट बुक करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक किया जा सकते हैं और इन उड़ानों पर एक तरफा यात्रा के लिए हवाई टिकट की कीमत Dh1,206 से Dh1,451 के बीच है।

इससे पहले गुरुवार को  भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा करी थी कि  वर्तमान में भारत में फंसे हुए यूएई के निवासी यूएई के वाहक द्वारा आयोजित चार्टर्ड उड़ानों पर वापस भारत के लिए उड़ान भर सकते हैं और साथ ही भारत सरकार के वंदे भारत मिशन की उड़ानें 15 जुलाई से शुरू होने वाली 15 दिनों की अवधि के दौरान UAE वापस जा सकते हैं।

जानिए दिन, समय और AIRPORT के बारे में 

भारत से यूएई जाने के लिए ये रही नए उड़ानों की List, जानिए दिन, समय और AIRPORT के बारे में सबकुछ यहां

वहीं इस बीच भारत मध्य पूर्व के अकबर ट्रैवल्स के महाप्रबंधक, संतोष चेरियन ने बताया कि यूएई वाहक भी भारत से यूएई के लिए अपनी उड़ान अनुसूची की घोषणा करने की उम्मीद कर रहे हैं। चेरियन ने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि फ्लाईबाई, एमिरेट्स, एतिहाद, एयर अरब और अन्य भारतीय वाहक आने वाले घंटों में अपने शेड्यूल को अपडेट करेंगे।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से UAE में कई भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं साथ ही भारत में भी UAE के नागरिक भी बहरत में फंसे हुए हैं वहीं UAE में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को भारत सरकार वंदे मिशन के जरिये वापस ला रही है और अब भारत में फंसे UAE के लोगों को इस वंदे भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले विमान के जरिये ही उनके देश भेजा जाएगा।