Placeholder canvas

हवाई सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर: जारी हुए नए नियम, विमान से यात्रा करने से पहले जान ले जरूर

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन 25 मई से सरकार ने घरेलू हवाई यात्रा शुरू कर दी थी। वहीं अब हवाई सफ़र करने वालों के लिए नए नियम की घोषणा हुई है।

दरअसल, विमान उड़ान सेवा (SOP) के लिए अब नए एसओपी (मानक परिचालन प्रक्रिया) जारी की गयी हैं। वहीं इन नए नियमों के मुताबिक, एयरलाइन्स और यात्रियों को हवाई यात्रा के दौरन इन नियमों का पालन करना होगा।

1. एयरलाइंस अब घरेलू उड़ान में पैक्ड खाना परोस सकेंगे। खाना परोसने के लिए साफ सुथरा डिस्पोजेबल ट्रे, प्लेट या कटलरी का इस्तेमाल किया जाएगा।  2. क्रू मेंबर्स प्रत्येक मील या बेवरेज को परोसने से पहले नया ग्लव्स पहनेंगे ताकि साफ-सफाई का समुचित तरीके से अनुपालन हो सके।  3. वहीं सभी यात्री को सफर के दौरान मास्क पहनना होगा और वो इंकार करता था तो उसका नाम एयरलाइन द्वारा नो-फ्लाई लिस्ट में भी डाला जा सकता है।

हवाई सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर: जारी हुए नए नियम, विमान से यात्रा करने से पहले जान ले जरूर

4.सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को डिस्पोजेबल प्लेट, कटलरी और सेट-अप प्लेट का इस्तेमाल करने को कहा है, जिसे दोबारा उपयोग में नहीं लाया जाएगा।  5. वहीं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इन-फ्लाइट मनोरंजन की भी मंजूरी मिल गई है। सरकार ने एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि डिस्पोजेबल ईयरफोन का इस्तेमाल हो, या यात्रियों के लिए साफ और कीटाणुरहित ईयरफोन प्रदान किए जाएं।

6.वहीं एयरलाइंस को हर उड़ान के बाद सभी टचप्वाइंट्स को साफ और कीटाणुरहित करना होगा। जिससे यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से  घरेलू उड़ानों को 25 मार्च से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 23 मार्च से निलंबित कर दिया गया था। लेकिन इस कोरोना कहर के बीच 25 मई को जब घरेलू उड़ानें फिर से शुरू की गयी थी। वहीं इन उड़ानों के शुरू होने के बाद सरकार ने भोजन और पेय सेवाओं के साथ-साथ उड़ान मनोरंजन पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। ये सब कोरोना महामारी की वजह से किया गया था।