Placeholder canvas

UAE में महिला ने एक अमीराती शख्स के साथ किया ऐसा, अब भरना होगा 15, 000 दिरहम का जुर्माना

यूनाइटेड अरब अमीरात में कोर्ट ने एक महिला के ऊपर 15, 000 दिरहम का जुर्माना लगाया है। बता दें कि इस महिला पर मॉल में एक आदमी के साथ में दु’र्व्यव’हार करने का आरोप लगा हुआ है। UAE की राजधानी अबू धाबी का कोर्ट ऑफ अपील्स ने ये महिला को सजा के तौर पर ये फैसला सुनाया है। खबरों से मिली की जानकारी के अनुसार इस महिला ने शहर के एक मॉल में एक अमीराती नागरिक को पब्लिस प्लेस में खुलआम अपवित्र और बेशर्म कहा था।

जिसके बाद इस अमीराती नागरिक ने इस महिला के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवा दी थी। अबू धाबी कोर्ट ऑफ अपील्स ने इस मामले की पूरे सुनवाई की थी, जिसके बाद कोर्ट ने महिला को इस आदमी को 15, 000 दिरहम का भुगतान जुर्माना के तौर पर देने का आदेश दिया है।

UAE में महिला ने एक अमीराती शख्स के साथ किया ऐसा, अब भरना होगा 15, 000 दिरहम का जुर्माना

इतना ही नहीं कोर्ट ने इस आरोपी महिला को ये भी आदेश दिया है कि वो उस आदमी को उसके कोर्ट का सारा खर्चे का भी भुगतान करेंगी। वहीं कोर्ट में इस महिला ने दावा करते हुए कहा कि इस युवक ने उसकी बेटी को धमकाया था, और उससे बात करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जब महिला की इस बात का कोर्ट में सबूत मांगा गया तो उसके पास कोई सबूत नहीं मिला ऐसे में महिला की बात की किसी तरह से कोई पुष्टी कोर्ट में साबित नहीं हुई है।

बता दें कि uae के सबसे मंहगे शहर दुबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले से ही कई सारे सख्त नियम लागू किए गए थे। वैसे अब दुबई की सुप्रीम कमिटी ऑफ क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट ने एक बार फिर से शहर में कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियाती गाइडलाइन्स का ऐलान किया गया है। दुबई की इस सुप्रीम कमिटी ने देश की सारी जनता से खास अपील है कि कोरोना वायरस से बचाव के बताए गए सभी एहतियाती उपायो का कड़ाई के साथ पालन करना।