Placeholder canvas

UAE: महिला ने अपने पति के लकवा होने की वजह से कोर्ट में डाली तलाक की अर्जी, कोर्ट ने मामले को किया स्थगित

Fujairah से एक तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक महिला ने Fujairah अदालत में तलाक के लिए अर्जी दायर की है। वहीं महिला ने ये तलाक की अर्जी उसके पति को दिल का दौ’रा पड़ने के बाद उसे आंशिक रूप से ल’कवा होने के बाद की है।

जानकारी के अनुसार, एक एशियाई मूल की प्रवासी महिला ने फ़ुजैरा अदालत में तलाक की अर्जी दायर करी। वहीं अपने अनुरोध को सही ठहराते हुए पत्नी ने फुजैराह शरिया कोर्ट को बताया कि छह महीने पहले सब कुछ ठीक था। जब तक मेरे पति को दिल का दौ’रा नहीं पड़ा तब तक हम एक खुशहाल परिवार थे, हालांकि दिल का दौ’रा पड़ने के बाद उन्हें आं’शिक रूप से ल’कवा हो गया। वे अपना दाहिना हाथ और पैर नहीं हिला पा रहे थे।

UAE: महिला ने अपने पति के लकवा होने की वजह से कोर्ट में डाली तलाक की अर्जी, कोर्ट ने मामले को किया स्थगित

वहीं महिला ने ये भी कहा कि उनका पति चिड़’चि’ड़ा होने लगा था।  “मुझे बहुत ध्यान और देखभाल की जरूरत थी, जो कि मैं अपने पांच बच्चों के साथ नहीं कर सकती। इसी के साथ महिल्ला ने ये भी कहा कि “मैं अब इस बड़ी ज़िम्मेदारी को नहीं निभा सकती, ख़ासकर क्योंकि मेरे पति टैक्सी ड्राइवर के रूप में अपना काम फिर से शुरू नहीं कर सकते।”

पति ने अदालत को बताया कि उसकी स्थिति के बारे में उसकी पत्नी “निराश” थी। “वह अब मेरे किसी भी शब्द या काम को बर्दाश्त नहीं करती है, और मेरी देखभाल करना बंद कर देती है। मुझे अपने भाई-बहनों से शॉवर लेने जैसी बुनियादी चीज़ों के लिए मदद लेनी पड़ी। पति ने ये भी कहा कि वह अपनी पत्नी के लिए “अच्छा और दयालु” है, और परिवार की जरूरतों का ख्याल रखता है। “मैंने उसे गाड़ी चलाना भी सिखाया और एक कार भी खरीदी।

UAE: महिला ने अपने पति के लकवा होने की वजह से कोर्ट में डाली तलाक की अर्जी, कोर्ट ने मामले को किया स्थगित

पति ने अदालत को बताया कि वह दूसरों से दान और सहायता पर जी रहा है क्योंकि वह अब टैक्सी चालक के रूप में काम नहीं कर सकता। वहीं उस व्यक्ति ने अदालत से अनुरोध किया कि वह अपनी पत्नी को अपना विचार बदलने  की सलाह दे। “मुझे इस हालत में छोड़ने के लिए यह बहुत ही अनुचित और हृदयहीन है। अदालत ने पारिवारिक विवाद को सौहार्दपूर्ण तरीके से समाप्त करने के लिए मामले को स्थगित कर दिया।