Placeholder canvas

दुबई जानें वाले ध्यान दें! फिर बदला नियम, यात्रियों को लेनी पड़ेगी GDRF की मंजूरी

कोरोना कहर के बीच अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित की जा रही है और इन उड़ानों के जरिये दुबई जाने वाले यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस  ने एक अहम जानकारी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दुबई जाने वाले यात्रियों को जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि दुबई वीजाधारक अगर दुबई की यात्रा करते हैं तो उन्हें रेजिडेंसी और विदेश मामलों के महानिदेशालय (GDRF) की मंजूरी लेनी होगी। इसी के साथ इस ट्वीट में ये भी जानकारी दी है कि अन्य अमीरात के वीजाधारक को दुबई में प्रवेश करने के लिए सभी आवश्यकता को पूरा करना होगा।

दुबई जानें वाले ध्यान दें! फिर बदला नियम, यात्रियों को लेनी पड़ेगी GDRF की मंजूरी

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: दुबई वापस जा रहा है?यहाँ आप के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है ** यात्रा नियम बार-बार बदल रहे हैं। यात्रा करने से पहले कृपया हाल की जानकारी देखें। फिलहाल अपडेट के लिए (https://blog.airindiaexpress.in) पर लॉग ऑन करें।

इसी के साथ इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट करके दुबई जाने वाले वीजा धारक को जानकारी दी है कि दुबई की यात्रा करने के लिए आपको रेजिडेंसी और विदेश मामलों के महानिदेशालय (GDRF) की मजूरी लेनी होगी। इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके UAE की यात्रा करने वाले लोगों को आवश्यकत दस्तावेजों की जानकारी दी थी।

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक जितनी भी उड़ाने संचलित की है उनकी जानकारी ट्वीट करके दी है साथ ही यात्रा को लेकर जो भी नया अपडेट हो उसकी जानकारी भी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

आपको बता दें, इस समय अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है लेकिन मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचलित की जा रही है   वहीं इन उड़ानों के जरिये भारत में फंसे हुए विदेशों के वीजा धारक भी वापस लौट रहे हैं।