Placeholder canvas

UAE: अगर 1 मार्च से पहले एक्सपायर हुआ हैं आपका वीजा, तो 18 अगस्त छोड़ना होगा देश

पूरे UAE में जिस भी टूरिस्ट और रेजिडेंट्स का 1 मार्च 2020 से पहले वीजा एक्सपायर हो गया है, उन सभी लोगों को 18 अगस्त तक UAE देश को छोड़ना पड़ेगा। इस कैटेगरी में आने वाले जो लोग UAE से बाहर जाना चाहते हैं, उन्हें देश छोड़ने के लिए अपना वैलिड पासपोर्ट या फिर ट्रेवल डॉक्यूमेंट के साथ अपना फिंगरप्रिट लेने के लिए दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के पास डिपोर्टेशन सेंटर पर जा सकते हैं।

वहीं इससे पहले UAE के ऑफिसर्स ने उन लोगों के लिए वीजा उल्लंघन के जुर्माने को माफ करने की घोषणा की थी जिन लोगों के वीजा 1 मार्च से पहले खत्म हो गए थे। लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी जिसके तहत इन सभी लोगों को 18 अगस्त से पहले UAE छोड़ कर जाना होगा।

UAE: अगर 1 मार्च से पहले एक्सपायर हुआ हैं आपका वीजा, तो 18 अगस्त छोड़ना होगा देश

हाल ही में दुबई पुलिस के मुताबिक, अल कुसैस पुलिस स्टेशन एक्सपायर्ड विजिटिंग वीजा रखने वाले लोगों के लिए चेकिंग सेंटर था। इसमें क्रिमिनल इन्वेस्टिंगेशन डिपार्टमेंट का फिंगरप्रिंट सेक्शन है। लेकिन भीड़भाड़ के कारण पुलिस ने वॉयलेशन सेंटर को वायलेटर्स डिपार्टमेंट के करीब(दुबई हवाई अड्डे पर टर्मिनल 2 के लिए) ले जाने का फैसला कियाअल कुसैस पुलिस स्टेशन के डायरेक्टर और पुलिस स्टेशन के हेड काउंसलिंग डायरेक्टर यूसेफ अल अदिदी ने बताया कि डिफरेंट नैशनलिटी के उल्लंघनकर्ता नए सेंटर में जा सकते है।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा हैं कि “हम विजिटर्स और रेस्ट एरिया के लोगों को तम्बू दे रहे है। इसके साथ ही उन सभी लोगों के बीच में मास्क बांट रहे है, जो कोरोना एहतियात से जुड़े नियम और उपाय का पालन नहीं करते है। लेकिन पुलिस स्टेशन ने प्रोसेस की सुविधा के बावजूद भीड़ देखी है। दुबई पुलिस ने निर्वासन सेंटर में प्रोसेस को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया हैं। दुबई पुलिस ने ये फैसला इनमें से बहुत ही जगहो के लिए लिया है। जहां उन्होंने सेवा को बढ़ाने के लिए ज्यादा फिंगरप्रिंट डिवाइस जोड़ा है।”