Placeholder canvas

कोरोना की चपेट में आया ICC का दुबई ऑफिस, कई ऑफिसर मिले कोरोना पॉजिटिव

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट काउसिल का ऑफिस बुरी तरह कोरोना वायरस के गिरफ्त में आ गाया है। ICC के दुबई वाले ऑफिस के कई सारे कर्मचारी कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है। UAE के स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश के तहत इन सभी कर्मचारियों को क्वांरटाइन कर दिया गया है।

इसके साथ ही अब कुछ दिन के लिए ICC का दुबई वाला हैडक्वाटर भी बंद करने की संभावना जताई जा रही है। इसी के कारण से दुबई में ICC एकेडमी में प्रैक्टिस करने वाली IPL के क्रिकेट प्लायर्स पर भी पड़ सकता है।

खबरों की माने तो UAE में कोरोना वायरस कंट्रोल को लेकर बहुत ही सख्त और कड़े प्रोटोकॉल्स लागू किए गए है। जिसके तहत अब कुछ दिनों के लिए अब ICC का दुबई वाला ऑफिस बंद ही रहेगा। जब तक ICC का ये ऑफिस बंद रहेगा, तब तक के लिए ऑफिस के सभी कर्मचारियों को अपने घर से काम करना होगा यानी वर्क फ्रॉम होम करना होगा।

कोरोना की चपेट में आया ICC का दुबई ऑफिस, कई ऑफिसर मिले कोरोना पॉजिटिव

इसके अलावा अब दुबई के ICC के पूरे ऑफिस को सैनिटाइज किया जाएगा। वैसे इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के लिए इस बीच एक राहत की खबर भी आई है। बता दें कि दुबई से बाहर रहने वाली IPL टीमों को ICC एकेडमी के ग्राउंड में अपनी प्रैक्टिस जारी रख सकते है।

ICC की बाकी सभी एकेडमी दुबई के ऑफिस से दूर हैं और वो इस समय पूरी तरह से सेफ हैं। वहीं इस मामले को लेकर के ICC की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। हालांकि ICC बोर्ड के एक सीनियर मैबंर ने इस मामले को कंफर्म करते हुए बताया कि दुबई के हमारे ऑफिस में कुछ कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले आये हैं। इन सब के साथ ही ICC बोर्ड के इन सीनियर मैंबर ने यह भी बताया कि ICC हर हालात का सामना करने के लिए पुरी तरह से तैयार है।