Placeholder canvas

अगर ऐसा हुआ तो कुवैत में ईद के मौके पर हट सकता है कर्फ्यू!

कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर कोरोनोवायरस को लेकर है।  दरअसल, अल-राय को स्वास्थ्य सूत्रों ने देश में फैले कोरोनावायरस के मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि कुवैत को कोरोनोवायरस की अंतिम लहर का सामना करना पड़ रहा है और स्थिति धीरे-धीरे बेहतर होने की उम्मीद है।

वहीं सूत्रों ने दैनिक को ये भी जानकारी दी कि वर्तमान लहर का शिखर टूटने वाला है, आशावाद व्यक्त करते हुए कि यह 3 से 4 सप्ताह के भीतर होगा। अस्पताल में भर्ती होने की दर में भी कमी आई है। वहीं अनुमोदित टीकों को प्रदान करने में दुनिया के कई देशों के सामने चुनौतियां होने के बावजूद, अभियान की शुरुआत की तुलना में कुवैत में टीकाकरण की दर बढ़ी है।

अगर ऐसा हुआ तो कुवैत में ईद के मौके पर हट सकता है कर्फ्यू!

इसी के साथ सूत्रों ने ये भी कहा है कि कोविड संकट से निपटने के लिए कुवैत के मॉडल से सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त होते हैं। महामारी की शुरुआत के बाद से, कुवैत ने प्रतिबंध लगाया ताकि संक्रमण में तेज वृद्धि को रोका जा सके और यात्रा प्रतिबंध के समानांतर टीकाकरण किया जा सके। वहीं अब धीरे-धीरे हालात बेहतर हो रहे हैं।

उम्मीद है आने वाले महीने मई के दुसरे हफ्ते से हालात और सुधर जाए। अगर ऐसा हुआ तो ईद के मौके तक लगे क’र्फ्यू को हटा लिया जाएगा। वहीँ एयरपोर्ट के खुलने पर अधिकारियों ने कहा कि यह पूरी तरह से नागरिकों के vaccination पर निर्भर करता है।

अगर ऐसा हुआ तो कुवैत में ईद के मौके पर हट सकता है कर्फ्यू!

इससे पहले कुवैत ने भारत में कोविड-19 मामलों में हुई जबरदस्त बढोतरी के बाद शनिवार को कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि भारत से आने वाली सभी प्रत्यक्ष वाणिज्यिक उड़ानों को 24 अप्रैल से रोक लगा दी जाएगी। वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने ये भी कहा कि ये घोषणा वैश्विक कोरोनोवायरस स्थिति के मूल्यांकन के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देश पर यह कदम उठाया गया था।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक 31 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 14 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।