Placeholder canvas

सऊदी अरब में गैसोलीन के दाम में आई कमी, जानिए क्या है नई कीमत

सऊदी अरब में तेल और ईंधन की कीमतों में काफी ज्यादा कमी दर्ज की गई है। सऊदी अरामको ने आवधिक समीक्षा के अनुसार, राज्य में नया अपडेट किया गया है, जिसके बाद ही सऊदी में गैसोलीन के नए दामों का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही सऊदी में ईंधन की नई कीमते 11 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक लागू रहेंगी। देश में कंपनी हर महीने के 10वें दिन ईंधन की नई कीमतों तो अपडेट किया है, वहीं नई कीमतों का ऐलान किया करते है।

सऊदी अरब में तेल और गैसोलीन की नई कीमतों की घोषणा का ये रेट सामने आया है।

सऊदी अरब में गैसोलीन के दाम में आई कमी, जानिए क्या है नई कीमत

गैसोलीन 91: 1.44 एसआर प्रति लीटर (पहले 1.47 एसआर)

गैसोलीन 95: 1.59 एसआर प्रति लीटर (पहले 1.63 एसआर)

डीजल: 0.52 SR प्रति लीटर (पहले 0.52 SR)

मिट्टी का तेल: 0.70 एसआर प्रति लीटर (पहले 0.70 एसआर)

एलपीजी: 0.75 एसआर (पहले 0.75 एसआर)

कंपनी के बताए मुताबिक, गैसोलीन के लोकल दाम की कीमत को सऊदी अरब की तरफ से इंटरनेशनल मार्केट में निर्यात की कीमत में बदलाव के आधार पर ही नई कीमतें लगातार बदलती रहती है। इसी वजह से परिवर्तनों के मुताबिक कीमतो में इस तरह के उतार – चढ़ाव होता रहता है। सऊदी अरामको कंपनी ने ये भी बताया कि लागू की गई नई कीमतों, उर्जा और पानी के प्रोडक्ट की कीमतों के निर्धारण के अंतर्गत सरकारी प्रक्रियाओं के अनुसार हुआ करता है। तेल की इन नई कीमतों से देश की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है।