Placeholder canvas

हो जाए तैयार! भारत से UAE के लिए टिकट बुकिंग शुरू, जानिए कितने दिरहम से खरीद सकते हैं प्रवासी टिकट

UAE ने 24 अप्रैल से भारत की सभी उड़ानों पर 10 दिनों के प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था। वही इस बीच खबर है कि 5 मई से फिर भारत से अमीरात के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

जानकारी के अनुसार, UAE ने एक आदेश जारी किया है और इस आदेश के तहत 5 मई से फिर भारत से अमीरात के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो जायगी। वहीं भारत के उड़ान कंपनियां 5 मई से संयुक्त अरब अमीरात के लिए भारत से यात्रा शुरू कर रहे हैं और इसके लिए टिकट के दाम 369 दिरहम से शुरू होकर 7000 दिरहम से ऊपर जा चुके हैं।

माना जा रहा है टिकट के दाम में बढ़ोत्तरी भारी संख्या में भारतीय प्रवासी एयरलाइन कंपनियों से टिकट बुक करने की रिक्वेस्ट करना है। इस वक्त भारत में ऐसे हजारों लोग है, जो यूएई में काम करते हैं और वापस यूएई जाना चाहते हैं।

हो जाए तैयार! भारत से UAE के लिए टिकट बुकिंग शुरू, जानिए कितने दिरहम से खरीद सकते हैं प्रवासी टिकट

वहीं 6 मई से एक-तरफ़ा विमान किराया रु 35,200 (Dh1,730) का टिकट होगा। इसी के साथ 5 मई को मुंबई-दुबई मार्ग पर एयर इंडिया का विमान किराया Dh590 है। वहीं Dh369 में भी कुछ अन्य एयरलाइन कंपनियां भी फ्लाइट सेवा दे रही है।

इससे पहले यूएई ने 24 अप्रैल से यूएई में भारत से यात्री उड़ानों को निलंबित करने की घोषणा करी थी। जानकारी के अनुसार, यूएई के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (जीसीएए) और नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर्स इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनसीईएमए) ने भारत गणराज्य से आने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वाहकों के लिए सभी इनबाउंड उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा करी।

हो जाए तैयार! भारत से UAE के लिए टिकट बुकिंग शुरू, जानिए कितने दिरहम से खरीद सकते हैं प्रवासी टिकट

आपको बता दें, यूएई की ये घोषणा भारत में गुरुवार को दुनिया का सबसे ऊंचा दैनिक 314,835 नए कोविड-19 संक्रमण दर्ज किया, क्योंकि महामारी की एक दूसरी लहर ने स्वास्थ्य सेवाओं का सामना करने के लिए ढहने की क्षमता के बारे में नए भय पैदा किए। वहीं दुनिया भर के कम से कम आठ देशों ने कोविद -19 के प्रसार को रोकने के लिए भारत पर यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा करी है।