Placeholder canvas

भारत और UAE, ओमान, बहरीन समेत इन देशों के बीच नए उड़ान संचालित करेगा air india express, टिकट की बुकिंग भी शुरू

भारत सरकार ने नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है। वहीं अब मिशन वन्दे भारत का सातवां चरण शुरू हो गया है और इस सातवें चरण के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत और दोहा, यूएई, सिंगापुर, कुआलालंपुर, बहरीन, ओमान के बीच नई उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस नवम्बर के महीने में भारत और दोहा, यूएई, सिंगापुर, कुआलालंपुर, बहरीन, ओमान के बीच नई उड़ाने संचालित करेगा और अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों के टिकट बुकिंग की जानकारी दी है और इन उड़ानों के टिकट बुकिंग वेबसाइट पर लॉग इन करके, हमारे कॉल सेंटर से संपर्क करके, हमारे शहर के कार्यालयों में जाकर या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। वहीँ ये सब जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

भारत और UAE, ओमान, बहरीन समेत इन देशों के बीच नए उड़ान संचालित करेगा air india express, टिकट की बुकिंग भी शुरू

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: इंडिया एयरप्लेन से भारत और दोहा, यूएई, सिंगापुर, कुआलालंपुर, बहरीन, ओमान के बीच के लिए उड़ान भरें। फेज 7 की उड़ानों के लिए बुकिंग खुली। टिकट हमारी वेबसाइट पर लॉग इन करके, हमारे कॉल सेंटर से संपर्क करके, हमारे शहर के कार्यालयों में जाकर या अधिकृत ट्रैवल से कि जा सकती है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट करके इन उड़ानों की जानकारी दी है।

आपको  बता दें, इस कोरोना कहर के बीच भारत सरकार ने अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत संचलित कर रही थी। वहीं मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचालित की जा रही है उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।