Placeholder canvas

कुवैत में ईद की छुट्टियों की हुई घोषणा, जानिए कर्मचारियों को कितने दिन की मिलेगा अवकाश

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर ईद की छुट्टियों को लेकर है। दरअसल, कुवैत ने घोषणा करी है कि है देश में बुधवार, 12 मई से रविवार, 16 मई तक ईद-उल-फ़ित्र कि पांच दिन की छुट्टियां होंगी। सोमवार, 17 मई को काम फिर से शुरू होगा।

वहीं उपरोक्त अवधि के दौरान मंत्रालयों, सरकारी एजेंसियों और सार्वजनिक संस्थानों को बंद कर दिया जाएगा। और इस दौरान देश में ईद की मनाई जाएगी।

कुवैत में ईद की छुट्टियों की हुई घोषणा, जानिए कर्मचारियों को कितने दिन की मिलेगा अवकाश

 

 

इससे पहले हाल ही में UAE के संघीय सरकारी कर्मचारियों के लिए ईद अल फित्र के त्यौहार की छुट्टियों की घोषणा करी गयी। वहीं इस बीच अब यूएई के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय ने निजी क्षेत्र कर्मचारियों और कामगारों के लिए ईद अल फितर की छुट्टियों की घोषणा करी है।

मंगलवार को यूएई के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय ने निजी क्षेत्र कर्मचारियों के लिए ईद अल फितर की छुट्टियों की घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि यूएई के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय ने निजी क्षेत्र कर्मचारियों के लिए ईद अल फितर की छुट्टियों रमजान 29 से शव्वाल 3 तक होंगी।

कुवैत में ईद की छुट्टियों की हुई घोषणा, जानिए कर्मचारियों को कितने दिन की मिलेगा अवकाश

आपको बता दें, UAE समेत हर खाड़ी देशों में रमजान का पवित्र महीना मंगलवार 13 अप्रैल से शुरू हुआ। वहीं ये रमजान का महीना मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्यौहार है और इसका मुस्लिम समाज में खास महत्‍व है। वहीं इस रमजान के महिने में रोजे रखे जाते हैं साथ ही अल्‍लाह की इबादत की जाती है।