Placeholder canvas

शारजाह औद्योगिक क्षेत्र में लगी भी’षण आग, फायर फाइटर्स की टीम ने पाया आग पर काबू

शारजाह से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि यहां पर आग लगने की एक घटना सामने आई है। दरअसल, शारजाह में औद्योगिक क्षेत्र 10 में आग लगने की घटना आज सुबह सामने आयी है, हालांकि राहत की बात यह रही है  शारजाह सिविल डिफेंस ने इस आग पर नियंत्रित कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, शारजाह के औद्योगिक क्षेत्र 10 में लगी इस आग में नागरिक सुरक्षा दल ने कई कारों के साथ स्क्रैप यार्ड में आग बुझाने के लिए कार्रवाई की, जिससे कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि शारजाह में औद्योगिक क्षेत्र 10 में लगी इस आग की घटना की जानकारी सुबह 4:23 बजे मिली, जिसमें कहा गया था कि औद्योगिक क्षेत्र 10 में आग लग गई थी।

शारजाह औद्योगिक क्षेत्र में लगी भी'षण आग, फायर फाइटर्स की टीम ने पाया आग पर काबू

इसी बीच शारजाह सिविल डिफेन्स की तरफ से जानकारी दी गई है कि जब औद्योगिक क्षेत्र 10 में आग लगने की घटना सामने आयी तो तुंरत ही अधिकारियों को अलर्ट कर दिया। साथ ही तीन मिनट के भीतर ही फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया की औद्योगिक क्षेत्र में लगे भीषण आग पर काबू पाने के लिए उन्हें क्षेत्रीय सिविल डिफेंस के अधिकारियों द्वारा सहायता प्रदान की गई।

हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि आग किस वजह से लगी है। ऐसे में अब सिविल डिफेन्स प्रवक्ता ने बताया की, जांच के लिए साइट को पुलिस को सौंप दिया गया है, पुलिस औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने के कारणों को जांचेगी।

मालूम हो कि इससे पहले शारजाह के अल मजाज इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लग गई थी। वहीं इस घटना की सूचना अग्निशमन को दी गयी और शारजाह पुलिस, अग्निशमन और एंबुलेंस आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गयी और फिर दमकलकर्मियों की मदद से इस आग को बुझाया गया।