UAE के कामगार कैंप कारवां में लगी आग, 44 कामगारों को सुरक्षित निकाला बाहर, कोई नहीं हुआ घायल

रास अल खैमाह से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां पर कामगार शिविर में भी’षण आ’ग लग गई,   यह अच्छी बात रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नही आयी।

जानकारी के अनुसार, रास अल खैमाह में ये आग मंगलवार को देर रात 9:40 बजे मुइरइदह इलाके में लगी। यहां पर एक कंपनी के कामगार शिविर के नौ कारवां जल गए। वहीं जैसे ही आग की जानकारी मिली तुरंत आग बुझाने के लिए सिविल डिफेंस टीम और अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच गयी और आग को बुझा दिया। साथ ही शिविर में रह रहे सभी 44 कामगारों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है।

UAE के कामगार कैंप कारवां में लगी आग, 44 कामगारों को सुरक्षित निकाला बाहर, कोई नहीं हुआ घायल

वहीं इस घटना को लेकर आरएके नागरिक सुरक्षा विभाग के महानिदेशक ब्रिगेडियर मोहम्मद अब्दुल्ला अल ज़ाबी ने कहा है कि “कारवा में सभी 44 कामगारों को सुरक्षा में बाहर निकाल दिया गया है। साथ ही आरएके पोर्ट और FEWA कार्यालय के नजदीक कामगार शिविर में लगी आग में किसी भी बड़ी क्षति की घटना नहीं सामने आयी है।

इसी के साथ ब्रिगेडियर अल ज़ाबी ने ये भी जानकारी दी कि , “सक्षम अग्निशामकों ने पास के 21 कारवां को विस्तारित करने से पहले आग की लपटों को बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की, जो सुरक्षित और सफलतापूर्वक अलग-थलग थे।”

 

वहीं ब्रिग अल ज़ाबी ने ये भी कहा कि अब पूरे श्रम शिविर को बंद कर दिया गया और अग्निशामकों ने समय रहते में आग बुझाने में कामयाबी हासिल की।वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, “हताहतों या आर्थिक नुकसान से बचने के लिए स्मोक डिटेक्टर स्थापित करना बहुत महत्वपूर्ण है।”

UAE के कामगार कैंप कारवां में लगी आग, 44 कामगारों को सुरक्षित निकाला बाहर, कोई नहीं हुआ घायल

आपको बता दें, इससे पहले भी दुबई के मनखूल इलाके में के एक प्राइवेट अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आयी थी, हालांकि समय रहते इस आग को बुझा लिया गया। इसी के साथ इस हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं मिली है। इसी के साथ इस हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं मिली है और इस बात की जानकारी दुबई मीडिया कार्यालय ने दी है।