दुबई में लोगों को बालकनी में कपड़े सुखाने की आदत भारी पड़ सकती है। दुबई में बनाए गए नए नियम के अनुसार अगर कोई प्रवासी या फिर कोई नागरिक इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। अब से दुबई में बालकनी में कपड़े सुखाना सख्त मना होगा। ऐसे में अगर कोई कपड़े सुखाते पाया जाता है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा।
जबकि इंडिया में अभी भी ज्यादातर लोग कपड़े बालकनी में सुखाते हैं। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति सि’गरेट पी रहा है और उसकी राख जमीन पर गिर जाती है तो उसके लिए भी संबंधित व्यक्ति को भारी-भरकम राशि जुर्माने के रूप में देनी होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन नियमों का उल्लंघन करने पर 500 से 1500 दिरहम यानी कि भारतीय रुपयों की बात करें तो लगभग 10,000 से ₹30000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
दुबई नगरपालिका का शानदार कदम
In line with #DubaiMunicipality’s keenness to raise the community’s awareness of the requirements and standards for a sustainable environment, it urges all UAE residents to avoid distorting the city’s general aesthetic and civilised appearance. pic.twitter.com/PmQRs7iJL8
— بلدية دبي | Dubai Municipality (@DMunicipality) December 27, 2021
यह नियम दुबई नगर पालिका ने शहर को स्वच्छ रखने की इरादे से उठाएं हैं। सोमवार को अपने ट्वीट में दुबई नगर पालिका ने लोगों से अपील करते हुए लिखा था कि अपनी बालकनी का गलत इस्तेमाल ना करें। इसके साथ ही दुबई नगर पालिका ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि वह कुछ ऐसा ना करें जिससे उनकी बालकनी खराब दिखाई दे।
इन चीजों पर भी लगेगी रोक
दुबई नगरपालिका के ट्वीट के अनुसार पर्यावरण और मानकों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए दुबई नगरपालिका संयुक्त अरब अमीरात के निवासियों से शहर की सुंदरता और सभी स्वरूप को सुरक्षित रखने की अपील करती है। इसी के साथ दूध में भी जानकारी दी गई है अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे जुर्माना भी भरना होगा।
दुबई के नए नियमों के मुताबिक कोई व्यक्ति खिड़की पर कपड़े सुखाने बालकनी से सिगरेट की राख झाड़ने या फिर बालकनी से कूड़ा फेंकने पर गंदगी करता हुआ पाया जाता है तो उसे इसके लिए जुर्माना अदा करना होगा। इसके अलावा बालकनी पर चिड़िया को दाना खिलाने और एंटीना लगाने पर भी जुर्माना देना होगा।
गौरतलब है कि यह नियम सख्ती से लागू किए जाएंगे अगर कोई व्यक्ति इन्हें तोड़ता है तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 500 से 1500 दिरहम यानी कि भारतीय रुपयों की बात करें तो लगभग 10 से ₹30000 तक का जुर्माना अदा करना पड़ेगा।