Placeholder canvas

कुवैत में प्रवासी कामगार ने मालिक के घर में फां’सी लगाकर दी जा’न

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि कुवैत में एक फिलीपीन महिला कामगार ने फां’सी लगाकर आ’त्म’ह’त्या कर ली है।

जानकारी के अनुसार, कुवैत में इस प्रवासी महिला ने एक उपकरण पर एक कपड़े का उपयोग करके खुद को फां’सी लगाकर आ’त्म’ह’त्या कर ली और उस बात की जानकारी कुवैती अखबार अल अनबा ने दी है।

कुवैती अखबार अल अनबा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय नौकर ने अपने नियोक्ता के घर के अंदर अपनी जा’न ले ली थी। वहीं इस मामले की खबर मिलने के बाद पुलिस और फो’रें’सिक साक्ष्य के अधिकारी जांच के लिए घटनास्थल पर गए। जिसके बाद अब इस मामले की जाँच की जा रही है।

कुवैत में प्रवासी कामगार ने मालिक के घर में फां'सी लगाकर दी जा'न

वहीं रिपोर्ट में इस मामले को लेकर ये भी कहा है कि महिला ने अपने मालिक के घर में टॉयलेट के अंदर फां’सी लगाकर आ’त्म’ह’त्या कर ली थी, वहीं जांच में प्रायोजक ने कहा कि गृहिणी किसी भी सम’स्या से पी’ड़ि’त नहीं थी और उसने अपने घर स्वदेश जाने का अनुरोध नहीं किया था। इसी के साथ अब पुलिस ने घटना को आ’त्म’ह’त्या के रूप में दर्ज किया है और उस मामले की जाँच की जा रही है।

आपको बता दें, कुवैत में लगभग 250,000 फिलिपिनो, ज्यादातर घरेलू कामगार हैं। जो यहां पर काम करने के लिए विदेशों से आते हैं।