Placeholder canvas

UAE: Fujairah में स्थित तेल टैंक में लगी भी’षण आग, मची अफ़रातफरी

UAE के शहर Fujairah से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। खबर ये है कि Fujairah में स्थित एक रीसाइक्लिंग कंपनी के तेल टैंक में भ’यंक’र आग लग गई है।

खबर की जनाकारी के अनुसार, शहर के रीसाइक्लिंग कंपनी में ये आग लगने वाली ये घटना मंगलवार के दिन घटी है। जैसे ही तेल टैंक में आग लगने की जानकारी फायरब्रिगेड मिली, उन्होंने बिना कोई देरी किए आग बुझाने के लिए रास अल खैमाह और अजमान दोनों ही जगह की सिविल डिफेंस एक टीम और फायर ब्रिगेड की कुछ टीम घटना स्थल पर भेज दिया गया था, जहां वो मौके पर पहुंच गई थी। वहीं Fujairah की सिविल डिफेंस की टीम ने बहुत ही काबिल- ए- तारीफी वाला काम किया है, इस टीम ने समय रहते ही आग को कंट्रोल कर लिया है।

UAE: Fujairah में स्थित तेल टैंक में लगी भी'षण आग, मची अफ़रातफरी

Fujairah की सिविल डिफेंस के बताए अनुसार, मंगलवार की सुबह के समय दौरान Fujairah में स्थित रीसाइक्लिंग कंपनी के एक तेल टैंक में भयंकर आग लग गई थी, जब इस घटना की रिपोर्ट Fujairah की सिविल डिफेंस को मिली तो, वहां तुरंत फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेन्स की कुछ टीमें समय रहते ही घटनास्थल पर भेज दी गई थी। जिसके बाद इन टीमों ने लगातार कोशिश के बाद सुबह 9 बजे तक इस आग पर अपना काबू पा लिया था।

जब फायर ब्रिगेड टीम घटना स्थल के मौके पर पहुंची, तो वहां उन्हें पता चला कि रीसाइक्लिंग कंपनी से जुड़ी एक तेल टैंक में आग लग गई थी। इसके साथ ही Fujairah की सिविल डिफेंस टीम ने बताया कि, इस हादसे में किसी तरह के कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है, और ना ही किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर सामने आई है। Fujairah की सिविल डिफेंस टीम ने अपनी तेजी और प्रक्राम के दम पर तेल टैंक में लगी भीषण आग को कंट्रोल कर लिया है।