Placeholder canvas

अमीरात की शारजाह यूनिवर्सिटी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

New Delhi: संयुक्त अरब अमीरात से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है, खबर ये है कि UAE के एक यूनिवर्सिटी में आग लग गई है। बता दें कि ये घटना UAE के खास शहरों में से एक शारजाह के खोर फक्कान में मौजूद शारजाह यूनिवर्सिटी की है, जहां पर भीषण आग लग गई है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार शारजाह यूनिवर्सिटी में ये आग लगने वाली ये दुर्घ’टना 2 जनवरी 2021 की रात को हुई है।

जब यूनिवर्सिटी में ये लगी इस आग की खबर फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को लगी तो, उन्होंने बिना किसी देरी के तुंरत आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की एक टीम को शारजाह यूनिवर्सिटी में भेज दिया। शारजाह सिविल डिफेंस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को खोर फक्कान में स्थित शारजाह यूनिवर्सिटी में लगी भीषण आग लगने की जानाकरी मिली जिसके ही बाद फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने अपनी एक टीम को आग पर काबू पाने के लिए तुरंत घटना स्थल पर भेजा दिया है।

अमीरात की शारजाह यूनिवर्सिटी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

इतना नहीं मीडिया से बात करते हुए शारजाह सिविल डिफेंस ने ये भी बताया है कि शनिवार की शाम को खोर फक्कान के फेमस शारजाह यूनिवर्सिटी में भीषण आग लगने की रिपोर्ट मिली। जैसे ही हमारे डिपार्टमेंट को इस आग की सूचना मिली, वैसे ही हमारे यहां से फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेन्स की टीमे घटना के मौके पर पहुंच गई, जहां उन्होंने अपनी पूरी ताकत के साथ आग पर अपना कंट्रोल पा लिया। शारजाह सिविल डिफेंस के बताए अनुसार इस यूनिवर्सिटी में हुए इस हादसे में किसी का भी जान जाने या घायल होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।

बता दें कि UAE से कोविड -19 वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि यूएई में सभी मेडिकल सेंटरों पर चाइनीज सिनफार्मा कोविड -19 वैक्सीन उपलब्ध है, जबकि दुबई के फ्री वैक्सीनेशन ड्राइव में निवासियों को फाइजर-बायोटेक जैब दी जा रही हैं।