Placeholder canvas

कुवैत जाने के लिए दुबई से है सिर्फ 3 उड़ानें उपलब्ध, टिकट के लिए करना होगा इतने KD का खर्चा

कोरोन वायरस की वजह से कुवैत ने 34 देशों के लोगों पर कुविअत में आने पर प्रतिबंध लगा रखा है। वहीं इस प्रतिबंध के वजह से कई लोग कुवैत जाने के लिए दुबई का सहारा ले रहे हैं।

दरअसल कुवैत द्वारा 34 देशों पर लगाए गये प्रतिबंध की वजह से कुवैत के लिए सीधे टिकट नहीं मिल पा रहा है। पहले एयरलाइंस के आधार पर इन दोनों देशों के बीच टिकट की कीमतें 60 से 120 KD प्रति व्यक्ति के बीच थीं। लेकिन अब प्रतिबंध की वजह कुवैत की टिकट महंगी हो गयी है।

जानकारी के अनुसार, दुबई से कुवैत के लिए प्रति दिन केवल 3 उड़ानें उपलब्ध हैं। एक तरह से टिकट की कीमत 610KD से 750 KD के बीच है। वहीँ कीमतों में वृद्धि इसलिए की गयी है क्योंकि टिकट की मांग बहुत अधिक है और प्रति दिन सिर्फ तीन उड़ानें ही उपलब्ध हैं। वहीँ सऊदी अरब, कतर या तुर्की से वापसी यात्रा की कीमतें 160 KD से 260 KD प्रति व्यक्ति है।

कुवैत जाने के लिए दुबई से है सिर्फ 3 उड़ानें उपलब्ध, टिकट के लिए करना होगा इतने KD का खर्चा

वहीँ दुबई से कुवैत जाने वाली सभी फ्लाइट कार्यालयों ने पूरी तरह से बुक किया हुआ है क्योंकि दुबई में 14 दिन quarantine अवधि बिताने के बाद कुवैत लौटने वाले बहुत सारे प्रवासी है। जबकि कुवैत से दुबई के लिए टिकट आसानी से उपलब्ध हैं। दुबई शहर प्रवासियों के लिए सबसे लोकप्रिय जगह है जिससे प्रतिबंधित देशों से सीधे कुवैत लौटा जा सकता है।

आपको बता दें, चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस से अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वजह से कुवैत ने 34 देशों के लोगों पर कुवैत की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा रखा है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।