Placeholder canvas

खुशखबरी! इस खाड़ी देश के प्रवासी अब खरीद सकते हैं यहाँ पर संपत्ति

ओमान से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर यहां पर काम करने आए प्रवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है।खबर है कि अब प्रवासी लोग ओमान में संपत्ति खरीद सकते हैं।

टाइम्स ऑफ ओमान द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार, ओमान में रहने वाले लोग अब मस्कट में गवर्नरेट में बहुस्तरीय इमारतों में अपार्टमेंट खरीद सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को हाउसिंग एंड अर्बन प्लानिंग मंत्रालय को इस आशय का प्रस्ताव जारी किया। वहीँ इस प्रस्ताव के अनुसार, गैर-ओमानिस, जिनके सल्तनत में रहने की अवधि दो साल से कम नहीं है, वे संपत्ति खरीद सकते हैं। वहीं ये संपत्तियाँ निर्दिष्ट साइटों में होंगी और इन्हें आवास और शहरी नियोजन मंत्रालय द्वारा लाइसेंस प्राप्त होना चाहिए।

खुशखबरी! इस खाड़ी देश के प्रवासी अब खरीद सकते हैं यहाँ पर संपत्ति

विक्रेता द्वारा किए गए शुल्क यूनिट मूल्य का 3 प्रतिशत होगा और लाभार्थी के लिए पंजीकरण पर यूनिट मूल्य का 5 प्रतिशत होगा। इसी के साथ 50 वर्षों की प्रारंभिक अवधि के लिए है, जिसे 99 वर्षों तक नवीनीकृत किया जा सकता है।

इसका उद्देश्य देश की जनसांख्यिकी को ध्यान में रखते हुए प्रवासियों को संपत्ति खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस के साथ इस संकल्प में कहा गया है कि, “यह इस क्षेत्र में एक प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल बनाने में भी योगदान देता है, और नकदी को अचल संपत्ति के बाजार में इंजेक्ट करेगा।”

आपको बता दें, ओमान ने ये प्रस्ताव तब जारी किया है जब सभी देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं। वहीँ इस वायरस से अभी तक 11 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित ही चुके हैं। वहीं ओमान में प्रवासी के लिए यहां पर संपत्ति खरीदने वाला प्रस्ताव ओमान में आर्थिक गति में तेजी ला सकती है और इस वजह से ओमान में ज्यादा प्रवासी इस देश में आ सकते हैं।