skip to content

दुबई से भारतीय प्रवासी स्ट्रेचर पर विमान से लौटा अपने देश

दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक बड़ी खबर सामाने आई है। खबर है कि यहाँ पर एक भारतीय प्रवासी को स्ट्रेचर टिकट दिया गया जिसके बाद वो स्ट्रेचर के जरिये वापस अपने देश लौटा है।

दरअसल, दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारत के राज्य केरल की यात्रा करने वाले महमूद कन्हिरकंदियिल स्ट्रोक की बीमारी से ग्रस्त थे। उन्हें ढाई महीने बाद आखिरकार एक विमान से केरल जाने का मौका मिला। उन्हें स्ट्रेचर के साथ विमान में सवार किया।

जानकारी के अनुसार, दुबई के एक सुपरमार्केट के सेल्समैन महमूद ने महामारी के बीच कड़ी मेहनत की थी, ताकि वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ अपने वार्षिक अवकाश के लिए घर जा सकें। वो कॉलेज में प्रवेश को लेकर अपनी बेटी की मदद करने के लिए घर जाने वाले थे। लेकिन जब वो एअरपोर्ट से घर जाने वाली फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे तभी वह एयरपोर्ट पर गिर गये जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

दुबई से भारतीय प्रवासी स्ट्रेचर पर विमान से लौटा अपने देश

वहीँ दुबई हेल्थ अथॉरिटी द्वारा जारी की गई मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें अपने मस्तिष्क के दाईं ओर एक ‘नटराउमैटिक हैमरेज’ हुआ था। इसके बाद यह पाया गया कि उनके शरीर के बाईं ओर सिरदर्द, चक्कर आना और कमजोरी का इतिहास था। रिपोर्ट में कहा गया, “उन्हें उच्च रक्तचाप पाया गया और उनके सीटी स्कैन से मस्तिष्क में रक्तस्राव सही था।  महमूद को कुछ साल पहले एक हल्का स्ट्रोक हुआ था जिसके लिए उन्हें उपचार मिला था और छह महीने तक उनका इलाज चला। लेकिन फिर महमूद एक लकवाग्रस्त स्थिति में थे।

इसके बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता नसीर वतनपल्ली, जो दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास (CGI) के लिए स्वयंसेवक हैं, वो उनकी मदद के लिए आगे आए और फिर उन्होंने कहा किवाणिज्य दूतावास ने स्ट्रेचर टिकट के साथ वापसी की व्यवस्था की है। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर के साथ ही फ्लाइट से उनके देश भेजा गया।